अपराध

दिल्ली: महरौली के बाद नांगलोई में एनकाउंटर, काकू पहाड़िया सहित चार बदमाशों को लगी गोली

दिल्ली पुलिस ने महरौली और नांगलोई इलाकों में एनकाउंटर के दौरान कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपराधियों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए महरौली और नांगलोई इलाकों में एनकाउंटर के दौरान कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में जवानों की सतर्कता और पेशेवर रवैये के कारण किसी बड़े नुकसान से बचा जा सका।

Published: undefined

महरौली में कुख्यात अपराधी काकू पहाड़िया गिरफ्तार

महरौली थाना पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान कुख्यात अपराधी काकू पहाड़िया को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, उस पर कई गंभीर अपराधों के वारंट लंबित थे, जिनमें अवैध हथियारों की आपूर्ति से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला इलाके में आने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने लाडो सराय स्मशान घाट रोड पर नाकाबंदी कर दी। लगभग सुबह 3:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे काबू में कर लिया।

आरोपी की पहचान कनिष्क उर्फ कोकू उर्फ विशाल (27), निवासी मदनगीर, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल, भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए। एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक कॉन्स्टेबल के हाथ में चोट आई। घायल आरोपी को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

नांगलोई में फिर चली गोलियां, तीन बदमाश घायल

उधर, नांगलोई इलाके में भी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान चार बदमाशों में से तीन गोली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि यह वही गिरोह था, जो दो दिन पहले पुलिस के साथ हुई पीछा करने की घटना (हॉट चेज) के दौरान फायरिंग कर फरार हो गया था।

जब पुलिस टीम ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों एनकाउंटरों में सुरक्षा बलों ने पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई की और जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इन अभियानों का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि राजधानी में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत करना है।

फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच और पूछताछ जारी है, ताकि पूरे गिरोह और उनके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined