असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि असम के कछार जिले में अलग-अलग अभियान में पांच संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया।
उन्होंने कहा कि एक अभियान सिलचर बाईपास पर और दूसरा सोनाई में चलाया गया। शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मादक पदार्थ विरोधी अभियान को आगे बढ़ाते हुए कछार पुलिस ने दो जगह कार्रवाई की।’’
Published: undefined
उन्होंने बताया कि सिलचर बाईपास पर अभियान के दौरान 60 लाख रुपये मूल्य की 88 ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। सोनाई में दूसरे अभियान में तीन लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से तीन करोड़ रुपये मूल्य की 9,000 याबा गोलियां बरामद की गईं।
याबा गोलियां भारत में प्रतिबंधित हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined