अपराध

झारखंड: चतरा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन में हथियार बरामद

बताया जा रहा है कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान पुलिस ने दो राइफल और नक्सली साहित्य से संबंधित किताबें-पर्चे आदि बरामद किए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर और कुंदा थाना बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा-घियाही जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान पुलिस ने दो राइफल और नक्सली साहित्य से संबंधित किताबें-पर्चे आदि बरामद किए हैं।

Published: undefined

बताया गया कि जंगल में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के कमांडर शशिकांत और आक्रमण के दस्ते के मूवमेंट की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना थी कि वे कोई बड़ी घटना अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

इस पर पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने जंगल की घेराबंदी की। सुरक्षा बलों को देखते हुए नक्सली गोली चलाने लगे। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined