देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के एक बड़ी मुठभेड़ में बिहार के चार वांटेड अपराधी मारे गए। यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। यह कार्रवाई रोहिणी इलाके में बहादुर शाह मार्ग के पास हुई, जहां अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
Published: undefined
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार (23 अक्टूबर) तड़के करीब 2:20 बजे यह मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम ने जब चारों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें चारों अपराधी मारे गए।
Published: undefined
पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए चारों अपराधियों की पहचान की है।
रंजन पाठक (25)
बिमलेश महतो (25)
मनीष पाठक (33) - यह तीनों सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे।
अमन ठाकुर (21) - जो दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी लंबे समय से बिहार पुलिस की वांटेड लिस्ट में थे और हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई मामलों में फरार चल रहे थे।
Published: undefined
फायरिंग में गोली लगने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को डॉ. भीमराव आंबेडकर (BSA) अस्पताल, रोहिणी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस इन अपराधियों की तलाश लंबे समय से कर रही थी। हाल ही में इनके दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
यह मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Published: undefined
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मारे गए अपराधियों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच की जा रही है। बिहार पुलिस भी इस मामले में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined