अपराध

दुबई से गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को किया गया डिपोर्ट, 30 करोड़ रुपये की चोरी का है मास्टरमाइंड

गैंगस्टर विकास लगरपुरिया पर हत्या, लूट, वसूली के कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी विकास से पूछताछ करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

30 करोड़ की चोरी के केस में मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया। लगपुरिया गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी के केस में मास्टरमाइंड था।

Published: undefined

आपको बता दें, गुरुग्राम स्थित खेड़कीदौला थाना इलाके में साल 2021 में 5 अगस्त को 30 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया था। इस वारदात में दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया इस चोरी का मास्टरमाइंड है। बदमाशों ने अल्फाजी कार्प मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रकम चुराई थी। पुलिस इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Published: undefined

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के दुबई होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद रेड कॉर्नर सर्कुलर जारी किया गया था। इसके आधार पर दुबई में इसे दबोच लिया गया था। इसके बाद उसे अब भारत लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस ने विकास लगरपुरिया को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया। विकास लगरपुरिया पर हत्या, लूट, वसूली के कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी विकास से पूछताछ करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined