अपराध

फिल्म 'स्पेशल-26' देखकर अपराध करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 6 बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि फिल्म 'स्पेशल 26' से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से दो गाड़ी बिना नंबर प्लेट की, एक सब इंस्पेक्टर व आरक्षक के दो यूनिफॉर्म, पिस्टल और सीबीआई से संबंधित फर्जी आईडी कार्ड जब्त किए है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल-26' देखकर अपराध का तरीका सीखने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। छह अंतर्राज्यीय आरोपी पकड़े गए हैं, उनके पास से चारपहिया वाहन, सीबीआई अफसर की वर्दी और दो लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र की जैकपिन ब्रैवरिज डिस्टिलरी में बीते दिनों फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आए छह आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। इन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और भोपाल से पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया है कि छह लोगों ने फर्जी सीबीआई टीम बनाकर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया, इनमें एक एडिशनल एसपी सीबीआई लखनऊ, एक सब इंस्पेक्टर एक आरक्षक बनकर आए थे। सब इंस्पेक्टर और आरक्षक वर्दी में थे, सब इंस्पेक्टर और एडिशनल एसपी के पास पिस्टल भी थी।

Published: undefined

इन नकली सीबीआई अधिकारियों ने अलीगढ़ के 2020 के जहरीली शराब कांड की जांच की बात कही और डिस्टिलरी के डायरेक्टर निखिल बंसल को पहले जांच के नाम पर धमकाया, फिर मामला निपटाने के लिए भी कहा और जब इनकी बात नहीं बनी तो इन लोगों ने पिस्टल अड़ाकर दराज में रखे दो लाख रुपये और सीसीटीवी की हार्डडिस्क निकालकर चले गए।

डिस्टिलरी के डायरेक्टर निखिल बंसल की रिपोर्ट पर नौगांव थाने में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। नौगांव पुलिस ने बुलंदशहर निवासी धर्मेंद्र कुमार बाल्मीकि (45), दिल्ली के देवेंद्र कुमार जुलाहा (44), अविनाश कुमार मौर्य (40) व बुधराम गुर्जर (44) भोपाल से शिवपाल सिंह भदौरिया (42) और मउरानीपुर से देवेंद्र पायक (39) को गिरफ्तार कर लिया है।

Published: undefined

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि फिल्म 'स्पेशल 26' से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से दो गाड़ी बिना नंबर प्लेट की, एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के दो यूनिफॉर्म, पिस्टल और सीबीआई से संबंधित फर्जी आईडी कार्ड, लूटा गया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और दो लाख रुपये नगद भी जब्त किए है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined