मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस के एक पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सोमवार को कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडे से कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता राकेश परमार को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
Published: undefined
राकेश परमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायछोला के अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि राकेश परमार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टहलने निकले थे, तभी घात लगाए बैठे 4-5 बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने कहा, "लाठी-डंडों से हुए हमले में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। हमला करने के बाद बदमाश भाग निकले।’’
Published: undefined
मुरैना के सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने कहा, "इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की पहचान हो गई है। हमलावरों से परमार की पुरानी रंजिश थी। मामले की जांच जारी है।" उन्होंने कहा कि चार-पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
Published: undefined
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि परमार की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश देखा गया। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है और जिला चिकित्सालय में उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined