अपराध

महाराष्ट्रः मुख्यमंत्री के गृहनगर में 147 साल पुराने यहूदी धर्म स्‍थल को उड़ाने की धमकी, तलाशी में कुछ नहीं मिला

बम की धमकी की खबर मिलते ही ठाणे पुलिस ने बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते सहित एक टीम भेजी, आराधनालय को खाली कराया और यातायात और पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ नही मिला।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के गृहनगर में 147 साल पुराने यहूदी धर्म स्‍थल को उड़ाने की धमकी मिली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के गृहनगर में 147 साल पुराने यहूदी धर्म स्‍थल को उड़ाने की धमकी मिली फोटोः IANS

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहनगर ठाणे में 147 साल पुराने यहूदी प्रार्थना स्थल 'शार हशमैम- गेट ऑफ हेवन' सिनेगॉग को गुरुवार को एक ईमेल के जरिए परिसर में बम रखे जाने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस के उच्चाधिकारी प्रर्थना स्थल पर पहुंचे और वहां सघन तलाशी अभियान चलाया।

Published: undefined

बम की धमकी की खबर मिलते ही ठाणे पुलिस ने बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते सहित एक टीम भेजी, आराधनालय को खाली कराया और यातायात और पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ नही मिला।

Published: undefined

पुलिस ने सड़क के किनारे दोनों तरफ की कई दुकानों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया। पुलिस उपायुक्त (जोन एक) गणेश गावड़े, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढाकणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर और अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने यहूदी पूजा स्थल का दौरा किया और पूछताछ की।

Published: undefined

वहीं, 'शार हशमैम- गेट ऑफ हेवन' सिनेगॉग के निदेशक एजरा मोसेस ने बताया कि तलाशी के बाद परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ऑपरेशन बंद कर दिया गया, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती कर दी है और आगे की जांच जारी रखी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined