अपराध

गोरखनाथ मंदिर में पुलिस पर हमला करने वाले मुर्तजा को फांसी की सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

अब्बास मुर्तजा ने 4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश कर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। मुर्तजा ने पीएसी के सिपाही अनिल कुमार पासवान पर हमला किया और उससे हथियार छीनने की कोशिश की थी। उसने वहां हथियार लहराते हुए धार्मिक नारे भी लगाए थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में हमले के मामले में दोषी अब्बास मुर्तजा को एनआईए की विशेष अदालत ने सोमवार को मौत की सजा सुनाई। मुर्तजा को अदालत ने यूएपीए, देश के खिलाफ जंग छेड़ने और जानलेवा हमले के आरोप में दोषी ठहराया था। सजा सुनाए जाने के वक्त वह कोर्ट में मौजूद था। इससे पहले शनिवार को एनआईए कोर्ट ने अहमद मुर्तजा को दोषी करार दिया था।

मुर्तजा को सजा का ऐलान होने के बाद यूपी के डीजीपी ने कहा कि लगातार 60 दिन की रिकॉर्ड सुनवाई के बाद आज सजा का ऐलान हुआ। इसमें आईपीसी की धारा 121 के तहत फांसी की सजा और पुलिस पर हमले के मामले में 307 के तहत उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। एडीजी ने कहा कि अदालत ने पुलिस के सबूतों को सही माना है। ये दिखाता है कि पुलिस जांच सही थी और देश के खिलाफ जो साजिश थी यूपी पुलिस ने उसको बेनकाब किया।

Published: undefined

मामले के 10 महीने बाद आज लखनऊ की अदालत ने फैसला सुनाया। अब्बास मुर्तजा ने 4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश कर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। मुर्तजा ने पीएसी के सिपाही अनिल कुमार पासवान पर हमला किया और उससे हथियार छीनने की कोशिश की। जब दूसरे सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करने आए तो मुर्तजा ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद वह हथियार लहराते हुए धार्मिक नारे लगाने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जांच के दौरान उसके पास से हथियार, लैपटॉप और उर्दू में लिखी सामग्री बरामद की गई। मामले में डिप्टी एसपी संजय वर्मा ने चार्जशीट दाखिल की थी। एटीएस ने इस मामले में 25 अप्रैल 2022 को अब्बास मुर्तजा को विशेष अदालत में पेश किया थी और रिमांड भी हासिल की थी। इस मामले में सरकार के खर्च पर मुर्तजा के लिए एक वकील नियुक्त किया गया था।

Published: undefined

यूपी पुलिस के अनुसार, मुर्तजा मंदिर की सुरक्षा कर रहे दो सिपाहियों से राइफल छीनने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की प्लानिंग में था। मामले में गोरखनाथ थाने में सब इंस्पेक्टर की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 5 अप्रैल को यूपी एटीएस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यूपी एटीएस ने यूएपीए का केस दर्ज किया। यूपी एटीएस ने चार्जशीट में आईपीसी की धारा 186, 153A 307, 332, 333, 353,394 के साथ यूएपीए की धारा 16, 18, 20 40 भी लगाई। फिर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में देश के खिलाफ जंग छेड़ने की धारा 121, 122 जोड़ी गई। यूपी एटीएस ने अपनी जांच में 27 गवाह पेश किए थे।

Published: undefined

गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी मुर्तजा के पिता ने दावा किया था कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है। मुर्तजा के पिता के अनुसार वो स्टेबल नहीं है और अकेला नहीं रह सकता। पिता ने कहा कि बचपन से वो बीमार था जिसको हम नहीं समझ पाए, लेकिन 2018आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया। नौकरी के दौरान भी वह कई महीने बिना सूचना के कमरे में पड़ा रहता था। नौकरी करने नहीं जाता था। उसका इलाज जामनगर और अहमदाबाद में भी करवाया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल