अपराध

पंजाबः अमृतपाल के गिरफ्तार रिश्तेदारों को क्यों भेजा गया असम, क्या है बरामद हथियारों पर लिखे AKF का कनेक्शन?

अब तक अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोगों से कई कारतूस के साथ 10 हथियार बरामद हुए हैं जिनमें सात 12 बोर की राइफल, दो 315 बोर की राइफल और एक 32 बोर की रिवाल्वर शामिल है। अमृतपाल और उसके साथियों से जुड़े चार वाहन भी जब्त किये गए हैं।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

पंजाब के लिए नया सिरदर्द बनकर उभरे खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए पूरे राज्य में युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। बीएसएपंजाब पुलिस की कई टीमों को इस काम में लगाया गया है और बीएसएफ और सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Published: undefined

भारी मात्रा में हथियार और कई गाड़ियां बरामद

इस बीच पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंजाब पुलिस ने अब तक 114 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं अब तक अमृतपाल के करीबियों और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोगों से 10 हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें सात 12 बोर की राइफल, दो 315 बोर की राइफल और एक 32 बोर की रिवाल्वर शामिल है। करीब 450 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। अमृतपाल और उसके साथियों से जुड़े चार वाहन भी जब्त किये गए हैं।

Published: undefined

क्या है बरामद हथियारों पर लिखे AKF का अर्थ

लेकिन अमृतपाल सिंह के करीबियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, उनमें से कई पर लिखे AKF ने पुलिस समेत खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि AKF का अर्थ आनंदपुर खालसा फौज हो सकता है। एजेंसियों का दावा है कि अमृतपाल सिंह, ‘आनंदपुर खालसा फौज’ के नाम से अपनी एक निजी सेना तैयार करने में जुटा था और इसी उद्देश्य से तमाम अत्याधुनिक हथियार जुटा रहा था। आईजी गिल ने भी कहा कि हथियारों के मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एंगल और फॉरेन फंडिंग की बात की जांच की जा रही है।

Published: undefined

क्यों भेजा गया अमृतपाल के करीबियों को असम

वहीं, पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह, अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और पी बजेका शामिल हैं। इन सभी को एक विशेष विमान से पंजाब से करीब 2500 किलोमीटर दूर असम शिफ्ट किया गया है। पंजाब पुलिस ने इन सब पर रासुका भी लगाया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि आशंका है कि अमृतपाल सिंह के समर्थक हंगामा कर सकते हैं। इसी को देखते हुए परिवार के सदस्यों को असम ले जाया गया है, क्योंकि वहां पंजाबी समुदाय की आबादी काफी कम है, इसलिए उपद्रव की आशंका भी कम है।

Published: undefined

अमृतपाल का खालिस्तान और ISI कनेक्शन

इस बीच अमृतपाल का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन जुड़ने लगा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि अमृतपाल साल 2012 में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करने दुबई गया था। वहीं वह पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक लखबीर सिंह रोड के भाई जसवंत सिंह रोड और आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में आया। खुफिया एजेंसियों को शक है कि उन्होंने ही अमृतपाल का संपर्क आईएसआई से कराया, जिसने उसे पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट को दोबारा खड़ा करने के लिए फंडिंग और तमाम मदद दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार की ‘विफलताओं के स्मारक’ में एक कमरा ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना के नाम होगा: कांग्रेस

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाकिस्तान में इमरान खान ने इस्लामाबाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बांग्लादेश में भूकंप के झटके

  • ,
  • SIR: ममता बनर्जी बोलीं- अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए एसआईआर का किया इस्तेमाल

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट पर लगाम और सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी

  • ,
  • खेल: हार्दिक के कारण मुश्ताक ट्रॉफी में मैच का स्थल बदला गया और नारायण 600 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर बने