राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार को शिलॉंग पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिस पर कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, अन्य तीन हत्या आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
Published: undefined
इससे पहले, 11 जून को सभी आरोपियों को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, था जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था। मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Published: undefined
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी (28) की 11 मई को सोनम रघुवंशी (24) के साथ शादी हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। इसके बाद 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। मामले की जांच के दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी का शव सड़ी-गली हालत में एक खड्ड से बरामद किया गया था। वहीं सोनम का कोई पता नहीं चला था।
Published: undefined
मामले में जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई सोनम की तरफ घूमी। इसी बीच सोनम ने मेघालय से करीब दो हजार किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और बदमाशों द्वारा खुद पर और राजा पर हमले की कहानी बताई। लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस घटना के पीछे सोनम और उसका प्रेमी राज मास्टरमाइंड थे।
Published: undefined
इसके बाद राज के साथ हत्या में शामिल-आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाह (21) को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined