अपराध

बिहार में चर्चित 'पकड़ौआ विवाह' की घटनाओं में कमी! इस साल पूरे राज्य में तीन मामले ही आए सामने

पकडौआ विवाह यानी वह विवाह जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है। बताया जाता है कि 80 के दशक में उत्तर बिहार में खासतौर पर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह के मामले खूब सामने आए थे। इसके बाद यह राज्य के अन्य जिलों में भी देखने को मिलने लगा था।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

बिहार पकड़वा या पकड़ौआ विवाह के लिए चर्चित रहा है। हालांकि राज्य पुलिस मुख्यालय का दावा है कि पकड़ौआ विवाह की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अभी तक इस संबंध के तीन मामले ही पूरे राज्य में दर्ज किए गए हैं।

पकडौआ विवाह यानी वह विवाह जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है। बताया जाता है कि 80 के दशक में उत्तर बिहार में खासतौर पर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह के मामले खूब सामने आए थे। इसके बाद यह राज्य के अन्य जिलों में भी देखने को मिलने लगा था।

Published: undefined

राज्य पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च तक राज्यभर में मात्र तीन मामले राज्य भर में पकड़ौआ विवाह के दर्ज किए गए है। इसके तहत अररिया, पूर्णिया और औरंगाबाद में एक -एक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले 2020 में पकड़ौआ विवाह के 33 तथा 2021 में 14 मामले दर्ज किए गए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि राज्य के कतिपय जिलों से बलपूर्वक विवाह कराए जाने के लिए असमाजिक तथा अपराधी प्रकृति के लोगों के द्वारा कभी कभार युवकों का अपहरण किए जाने की घटनायें सामने आती हैं। अपहृत युवक का विवाह किसी कन्या से करा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसी घटनाओं के पीछे का कारण युवक के परिजनों की दहेज लोलुपता तथा कन्या पक्ष के द्वारा दहेज दिए जाने की असमर्थता है।

पुलिस भी मानती है कि दहेज की विभीषिका तथा कुरीति के कारण ही ऐसे कन्या पक्ष के द्वारा आपराधिक तत्वों का सहयोग लेकर विवाह के लिए युवाओं का अपहरण कराया जाता है।

पूर्व में ऐसे मामले उत्तर बिहार के कुछ जिलों में ²ष्टिगोचर होते थें, बाद में अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं शुरू हो गई थीं। वैसे, जानकार इसे शिक्षा की कमी भी बताते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined