अपराध

दिल्ली के GTB एन्क्लेव में 20 साल की युवती की हत्या से हड़कंप! मारी गई दो गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही जीटीबी एंक्लेव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि महिला के शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

दिल्ली के शाहदरा में जीटीबी एंक्लेव इलाके में एक महिला का शव मिला जिस पर गोली लगने के निशान हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात पीसीआर कॉल मिली कि एक महिला को गोली मार दी गई है और वह अचेत अवस्था में पड़ी है।

सूचना मिलते ही जीटीबी एंक्लेव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि महिला के शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले।

Published: undefined

अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की उम्र लगभग 20 वर्ष प्रतीत होती है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।”

घटनास्थल को घेरकर टीम को बुलाया गया और फॉरेंसिक जांच कराई गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined