बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच, बिहार के गयाजी जिले के शेरघाटी से अपराध की घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने शनिवार को एक चिकित्सक को निशाना बनाया और उन्हें गोली मार दी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, शेरघाटी के चर्चित चिकित्सक डॉ. तपेश्वर प्रसाद कहीं से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी शेरघाटी शहर के शेखपुरा घाघर मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
Published: undefined
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली चिकित्सक के जबड़े में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों की मदद से घायल चिकित्सक को तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शेरघाटी अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने आईएएनएस को बताया कि फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टा इनके पुत्र से कुछ लोगों के विवाद की बात सामने आई है। हालांकि, अभी कहना जल्दबाजी है कि उसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल चिकित्सक की हालत स्थिर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पटना के एक निजी अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined