अपराध

UP: ग्रेटर नोएडा में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, हुआ फरार

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पति और पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी चल रही थी और विवाद भी बढ़ रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

दरसअल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के बिरोड़ी गांव में ललित बंसल अपने परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें उनकी पत्नी शशी (50) ,उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। उनके एक दूसरे बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि एक लड़की की शादी हो चुकी है।फिलहाल एक बेटी और बेटा, माता पिता के साथ रहते हैं।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पति और पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी चल रही थी और विवाद भी बढ़ रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार शाम को भी दोनों के बीच विवाद हो गया।

दोनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि ललित ने अपनी पत्नी शशि पर गोली चला दी। गोली लगते ही पत्नी लहूलुहान होकर गिर गई। पति गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published: undefined

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे किए गए। पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति मौके से फरार है, टीमों का गठन कर उसकी तलाश की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined