अपराध

उत्तर प्रदेश: झांसी में खनन माफिया ने सरकारी अधिकारियों पर हमला किया, जब्त ट्रैक्टर लेकर भागे

एसडीएम ने बताया कि वह और दो अन्य अधिकारी महेंद्र सिंह और कमलेश, कचनेव गांव में जैत माता मंदिर के पास अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटोः सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के झांसी में अवैध रूप से रेत खनन करने वालों ने सरकारी अधिकारियों के एक दल पर कथित तौर पर हमला कर दिया और वे रेत से लदे उन दो ट्रैक्टर को लेकर भाग गए जिन्हें जब्त किया गया था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मऊ रानीपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अजय यादव ने बताया कि यह घटना बुधवार को मऊ रानीपुर इलाके में अवैध रेत खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान हुई।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालकों सहित आरोपियों ने एसडीएम के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और वे रेत से भरे उन ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए जिन्हें जब्त किया गया था।

इस मामले में इटायल गांव निवासी एवं एसडीएम के सुरक्षाकर्मी कामता प्रसाद ने कटेरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एसडीएम ने बताया कि वह और दो अन्य अधिकारी महेंद्र सिंह और कमलेश, कचनेव गांव में जैत माता मंदिर के पास अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो की पहचान ट्रैक्टर चालक सोहित यादव और अंकित यादव के रूप में हुई है। उसने बताया कि हमलावरों ने अधिकारियों पर हमला किया और वे वाहन लेकर भाग गए।

Published: undefined

उसने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 (सार्वजनिक कार्यों का निर्वहन कर रहे सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा पहुंचाना), 121 (सार्वजनिक कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना), 132 (सार्वजनिक कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined