अपराध

उत्तराखंड: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निष्कासित, कांग्रेस हुई हमलावर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में बीजेपी सरकार ने अपने नेताओं को लाइसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने नेताओं को महिलाओं के साथ दुष्कर्म, उत्पीड़न और हिंसा करने की पूरी छूट दे रखी है।

उत्तराखंड में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार
उत्तराखंड में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार फोटोः सोशल मीडिया

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता भगवत सिंह बोरा को एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, घटना का संज्ञान लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी के सल्ट क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष पद पर आसीन बोरा को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने रविवार को बताया कि 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी भगवत सिंह बोरा को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कथित घटना 24 अगस्त को सल्ट राजस्व क्षेत्र में हुई, जिसकी सूचना सल्ट तहसील में 30 अगस्त को दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उसी रात यह सूचना नियमित पुलिस को स्थानांतरित हुई, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

Published: undefined

पिंचा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-74 (महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, लड़की के बयान दर्ज कराने के बाद उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी करा लिया गया है।

मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी को घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में बीजेपी सरकार ने अपने नेताओं को लाइसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने नेताओं को महिलाओं के साथ दुष्कर्म, उत्पीड़न और हिंसा करने की पूरी छूट दे रखी है।

Published: undefined

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने देश और प्रदेश की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, हत्या और दुष्कर्म के मुद्दे पर कांग्रेस ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी आंदोलन भी किया था।

वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने लड़की के साथ हुई घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आरोपी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एक बयान में भट्ट ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार अपराध को लेकर ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति पर अमल कर रही है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, “इस मामले में भी आरोपी छोटा हो या बड़ा, रसूखदार हो या किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो, हमारी सरकार कठोरतम कार्रवाई कर रही है। मातृ शक्ति के साथ हुए अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां तक संगठन के पक्ष की बात है, तो घटना में संलिप्त नेता को तत्काल प्रभाव से सभी पदों से बर्खास्त करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार