
पश्चिम बंगाल पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने 148 फर्जी कंपनियों से जुड़े 317 करोड़ रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी घोटाले का पर्दाफाश किया है और इस गिरोह से कथित संबंधों के लिए व्यवसायी पवन रुइया के घर व कार्यालयों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने पिछले बृहस्पतिवार को रुइया के आवास व कार्यालयों के साथ-साथ उनके कई सहयोगियों के घरों पर भी छापेमारी की थी।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की गयी, उनके नाम एक राष्ट्रव्यापी साइबर धोखाधड़ी मामले में दर्ज प्राथमिकी में शामिल हैं।
पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया, “मामले की गहन जांच में साइबर धोखाधड़ी की प्रत्यक्ष संलिप्तता का पता चला। पश्चिम बंगाल और भारत के अन्य हिस्सों में 1,379 से अधिक शिकायतकर्ताओं से लगभग 317 करोड़ रुपये की ठगी की गई।”
Published: undefined
बयान के मुताबिक, "ये धनराशि 148 फर्जी कंपनियों के कई बैंक खातों के जरिए भेजी गई, जिनमें से कई का पंजीकृत पता एक ही था और बाद में इस राशि को विभिन्न फर्जी खातों में भेज दिया गया।"
Published: undefined
अधिकारी ने मामले की जांच के बारे में बताया, "प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि लगभग 170 करोड़ रुपये की धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया गया ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संपत्तियों का पता लगाने या उन्हें जब्त करने से रोका जा सके।"
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि पांच नवंबर को बैरकपुर साइबर अपराध थाने में स्वतः संज्ञान लेते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया, "प्राथमिकी में रुइया, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के नाम हैं। यह भी पता चला कि रुइया-नियंत्रित संस्थाओं से जुड़े 11 निदेशक भारत भर में 186 अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी पदों पर हैं।"
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस टीमों ने पार्क सर्कस में 46 सैयद अमीर अली एवेन्यू स्थित ‘रुइया सेंटर’, 129 पार्क स्ट्रीट स्थित ‘डनलप इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र स्थित बर्जर हाउस और बल्लीगंज स्थित रुइया के आवास समेत कई स्थानों पर छापेमारी की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined