समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोने के दाम बढ़ने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोने के दामों का बेतहाशा बढ़ने का कारण आम जनता के बीच सोने की माँग बढ़ना नहीं है बल्कि बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं की काली कमाई सोने में बदलने की वजह से यह इतना महंगा हुआ है।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट लिखा, "सोने के दाम सारे रिकॉर्ड तोड़कर 1 लाख 20 हज़ार प्रति तोला तक पहुंच रहे हैं। बीजेपी राज में सोने के दामों का बेतहाशा बढ़ने का कारण आम जनता के बीच सोने की मांग बढ़ना नहीं है बल्कि इसका कारण महाभ्रष्ट भाजपाइयों की तरल काली कमाई को ठोस में बदलनेवाला ‘स्वर्णीकरण’ है।"
उन्होंने कहा, "सच्चाई तो ये है कि अब ग़रीब आदमी अपने आशीर्वाद स्वरूप शादी-ब्याह में अपनों को सोने की एक लौंग तक नहीं दे सकता है। सोना तो छोड़िए भाजपाइयों के बीच मची बहुमूल्य धातुओं की जमाख़ोरी की वजह से अब तो चांदी भी ग़रीब की पहुंच से बाहर हो गई है।"
Published: undefined
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, "अब भाजपाई प्रचारतंत्र ये कहेगा कि बीजेपी सरकार क्या करे, सोने के दाम तो अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से तय होते हैं। अगर ये सच है तो सरकार इस बात का ख़ुलासा करे कि दाम बढ़ने के बावजूद भी अर्थव्यवस्था के किस नियम और सिद्धांत के तहत विलासी-धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं।"
सपा प्रमुख ने अंत में तंज कसते हुए कहा, "क्या सोने के जमाखोरों के लिए बीजेपी सरकार में किसी के पास कोई ड्रोन, दूरबीन या बुलडोज़र नहीं है। कहीं ऐसा तो नहीं जिसे लोग लोहे का डबल इंजन समझ रहे हैं वो भी अंदर से सोने का हो चुका है।"
Published: undefined
बता दें कि सोने और चांदी दोनों के भाव आसमान छू रहे हैं। अगर सोने की बात करें तो बुधवार दोपहर 2.22 बजे इसकी कीमत 118,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 144,533 रुपये चल रही थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined