अर्थतंत्र

बजट 2019: सीतारमण के भाषण के बाद बाजार में मची भगदड़, सुबह खुशहाली के बाद शाम में पसरा मातम

बाजार की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई थी लेकिन बजट के बाद बाजार में भारी गिरावट देखऩे को मिली और बाजार अंत में दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट सदन में पेश किया गया। इसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जहां बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल दिखाई पड़ा तो दूसरी ओर जैसे-जैसे निर्मणा सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरु किया, वैसे-वैसे बाजार गोते लगाते दिखाई दिया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,513 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 135 अंकों की गिरावट के साथ 11,811 अंकों पर बंद हुआ।

Published: undefined

दोपहर दो बजे बजे बाद शेयर बाजार तीन सौ से भी ज्यादा अंकों के साथ टूटा है। बजट भाषण के बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई हैं। बता दें कि बजट शुरु होने से पहले शेयर बाजार सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर 39,955.19 अंकों के साथ खुला। लेकिन बजट भाषण के बाद बाजार में निराशा देखने को मिली। दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक यह टूटकर 39,629.22 अंक पर आ गया। बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में 365.14 अंकों की गिरावट देखी गई।

Published: undefined

गौरतलब है कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 13.28 बजे 414.38 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,493.68 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,481.01 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला।

Published: undefined

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 121.75 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,825 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला लेकिन बजट पेश होने के बाद 11,825 तक लुढ़क गया।

Published: undefined

कौन से सेक्टर में दिखें लाल निशान

ऑटो पार्ट्स के आयात पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी से ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 515 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईटी सेक्टर में 413 अंक, हेल्थकेयर में 169 अंक, पीएसयू में 129 अंक, कैपिटल गुड्स में 357 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 289 अंकस मेटल में 424 अंक, ऑयल एंड गैस में 298 अंक और टेक सेक्टर के शेयरों में 183 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

निवेश करने वालों को बजट भाषण में जिस तरह की उम्मीद थी वैसा कुछ दिखा नहीं। यही कारण रहा कि बजट भाषण खत्‍म होने के बाद सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा टूट गया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined