
रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और चौतरफा बिकवाली के दबाव में स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स करीब 770 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 241 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों के सुरक्षित निवेश का रुख करने और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशक धारणा कमजोर रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 769.67 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,537.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 835.55 अंक फिसलकर 81,471.82 के निचले स्तर तक आ गया था।
एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 241.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 25,048.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 25,025.30 अंक तक फिसल गया था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, इंडिगो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ट्रेंट, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।
व्यापक बाजार में छोटी कंपनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.19 प्रतिशत और मझोली कंपनियों का मिडकैप सूचकांक 1.56 प्रतिशत टूट गया।
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,222.98 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
Published: undefined
रुपया शुक्रवार को कारोबार के दौरान सर्वकालिक निचले स्तर 92 पर पहुंच गया। हालांकि अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली सुधार के साथ 91.88 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के दबाव और वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति से घरेलू मुद्रा दबाव में रही।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कमजोर घरेलू बाजारों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भारतीय रुपया शुरुआती बढ़त गंवा बैठा और कारोबार के दौरान 91.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल से भी रुपये पर दबाव पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.45 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 91.41 के उच्च तथा 92.00 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा। अंत में 91.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद स्तर से 30 पैसे की गिरावट है।
रुपया बृहस्पतिवार को सात पैसे की बढ़त के साथ 91.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपया 21 जनवरी को 68 पैसे टूटकर 91.65 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
इस महीने अब तक रुपया 200 पैसे तक यानी दो प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। 2025 में विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और डॉलर की मजबूती से घरेलू मुद्रा में पांच प्रतिशत की गिरावट आई थी।
Published: undefined
अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की बढ़ती उम्मीदों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिकॉर्ड बढ़त से सोने और चांदी की कीमते शुक्रवार को वायदा कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 12,638 रुपये यानी करीब चार प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई और यह 3,39,927 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
चांदी का वायदा भाव बुधवार को 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।
एमसीएक्स में सोना भी लगातार पांचवें सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,885 रुपये यानी 1.84 प्रतिशत चढ़कर 1,59,226 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बृहस्पतिवार को यह 1,56,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
आशिका ग्रुप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘ एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल वैश्विक जोखिम कारकों और व्यापक आर्थिक अनुकूल परिस्थितियों के कारण आया।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोने और चांदी दोनों के वायदा भाव ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए। कॉमेक्स में चांदी ने पहली बार 99 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार किया। मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव शुक्रवार को 3.02 अमेरिकी डॉलर यानी 3.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99.39 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined