
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.7 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल 2025 के बाद का सबसे निचला स्तर है। यह इससे पहले अक्टूबर 2025 में 5.2 प्रतिशत थी।
मंत्रालय ने कहा कि नवंबर 2025 में ग्रामीण बेरोजगारी दर घटकर नए निचले स्तर 3.9 प्रतिशत पर आ गई, जबकि शहरी बेरोजगारी दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो अप्रैल 2025 में दर्ज किए गए इसके पिछले न्यूनतम स्तर के बराबर है। अप्रैल 2025 में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी।
बयान के अनुसार कुल मिलाकर रुझान श्रम बाजार की स्थितियों के मजबूत होने का संकेत देते हैं, जिन्हें ग्रामीण रोजगार में बढ़ोतरी, महिला भागीदारी में वृद्धि और शहरी श्रम मांग में क्रमिक सुधार का समर्थन मिला है।
नवंबर 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.8 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर 2025 में 5.4 प्रतिशत थी।
यह गिरावट ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में महिला बेरोजगारी दर में कमी के कारण आई। ग्रामीण क्षेत्रों में यह 4.0 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 9.7 प्रतिशत से घटकर 9.3 प्रतिशत हो गई।
इसके अलावा, कुल पुरुष बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर 2025 में 5.1 प्रतिशत थी। क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2025 में ग्रामीण और शहरी पुरुष बेरोजगारी दर क्रमशः 4.1 प्रतिशत और 5.6 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने यह क्रमशः 4.6 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत थी।
बयान में कहा गया कि अप्रैल से नवंबर 2025 के दौरान पुरुषों, महिलाओं और कुल व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर में स्थिर और व्यापक आधार पर गिरावट दर्ज की गई।
Published: undefined
विदेशी कोषों की लगातार निकासी, डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने और वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 533 अंक लुढ़क गया जबकि सेंसेक्स में 167 अंक की गिरावट रही।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 533.50 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,679.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 592.75 अंक गिरकर 84,620.61 अंक तक आ गया था।
एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 167.20 अंक यानी 0.64 प्रतिशत गिरकर 25,860.10 अंक पर बंद हुआ।
यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार दूसरा दिन रहा। सोमवार को भी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एक्सिस बैंक में सबसे अधिक 5.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा इटर्नल, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, टाइटन, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी का रुख देखा गया।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक तेज गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में बंद हुए थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,468.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,792.25 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की।
दूसरी ओर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 91.04 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.54 प्रतिशत गिरकर 59.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Published: undefined
अमेरिका में विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के आंकड़े आने से पहले निवेशकों के मुनाफावसूली करने और सतर्क रुख अपनाने के कारण मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
विश्लेषकों ने कहा कि रोजगार से जुड़े आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की दिशा को लेकर नए संकेत देंगे।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना वायदा 341 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 1,33,789 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
चांदी वायदा में भी बिकवाली का दबाव देखा गया और कारोबारियों ने मुनाफावसूली करना उचित समझा। मार्च 2026 अनुबंध वाली चांदी 1,189 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत गिरकर 1,96,712 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 11,024 लॉट का कारोबार हुआ।
ऑगमोंट की अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चेनानी ने कहा, ''सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि निवेशक अक्टूबर और नवंबर के लिए अमेरिका की गैर-कृषि रोजगार रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इससे फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख को लेकर अतिरिक्त जानकारी मिलेगी।''
चेनानी ने आगे कहा कि यदि श्रम बाजार के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि रोजगार अब भी एक कमजोर कड़ी बना हुआ है, तो कीमती धातुओं को लाभ मिल सकता है, क्योंकि इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्दी कटौती के पक्ष में माहौल मजबूत हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, फरवरी डिलीवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 37.8 अमेरिकी डॉलर या 0.87 प्रतिशत गिरकर 4,297.4 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर था।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, ''सोने की कीमतें 4,300 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास हैं और निवेशक अमेरिका की गैर-कृषि रोजगार रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेड की नीतिगत स्थिति पर और संकेत मिल सकें।''
निवेशक अमेरिका की खुदरा बिक्री और प्रारंभिक विनिर्माण आंकड़ों पर भी करीबी नजर रखे हुए हैं, जबकि बृहस्पतिवार को आने वाले नवंबर के महंगाई आंकड़े भी चर्चा में बने रहेंगे।
इस बीच, मार्च 2026 अनुबंध वाली कॉमेक्स चांदी वायदा 1.5 अमेरिकी डॉलर यानी 2.32 प्रतिशत गिरकर 62.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined