अर्थतंत्र

अर्थजगतः बैकों ने इस साल 42000 करोड़ रुपये का ऋण बट्टा खाते में डाला और इन कंपनियों की गाड़ी भी होगी महंगी

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। एयर इंडिया ने सोमवार को 100 एयरबस विमानों की खरीद का नया ऑर्डर देने की घोषणा की।

बैंकों ने इस साल 42000 करोड़ रुपये का ऋण बट्टा खाते में डाला और इन कंपनियों की गाड़ी भी होगी महंगी
बैंकों ने इस साल 42000 करोड़ रुपये का ऋण बट्टा खाते में डाला और इन कंपनियों की गाड़ी भी होगी महंगी फोटोः सोशल मीडिया

बैकों ने 6 महीने में 42,000 करोड़ रुपये का ऋण बट्टा खाते में डाला

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाई में 42,000 करोड़ रुपये के ऋण को बट्टे खाते में डाल दिया तथा 37,253 करोड़ रुपये की वसूली की। सरकार ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 8,312 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक ने 8,061 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 6,344 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5,925 करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डाले।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से ऋण बट्टे खाते में डालने से कर्ज लेने वालों की देनदारियां माफ नहीं होती हैं और इसलिए इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होता है। ऋण लेने वाले पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बने रहते हैं और बैंक अपने पास उपलब्ध विभिन्न वसूली तंत्रों के माध्यम से इन खातों में शुरू की गई वसूली कार्रवाई जारी रखते हैं।’’ मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 42,035 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए, जबकि 37,253 करोड़ रुपये की वसूली की गई।

Published: undefined

टाटा मोटर्स, किआ इंडिया के वाहन नए साल से महंगे होंगे

टाटा मोटर्स और किआ इंडिया ने बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए नए साल यानी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल की लागत तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी।

दूसरी ओर, किआ इंडिया ने बयान में कहा, एक जनवरी 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से जिंसों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी से लैस उन्नत वाहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दरों और कच्चे माल की लागत में वृद्धि से आवश्यक मूल्य समायोजन अपरिहार्य हो गया है।’’

इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

Published: undefined

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 81,783.28 तक गया और नीचे में 81,411.55 अंक तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.24 प्रतिशत फिसलकर 24,619 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड शामिल हैं।

Published: undefined

एयर इंडिया ने एयरबस को 100 और विमानों का ऑर्डर दिया

एयर इंडिया ने सोमवार को 100 एयरबस विमानों की खरीद का नया ऑर्डर देने की घोषणा की। इनमें 10 विमान चौड़े आकार वाले ए350 शृंखला के, जबकि 90 विमान पतले आकार वाले ए320 शृंखला के होंगे। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 100 विमानों का यह ऑर्डर पिछले साल एयरबस और बोइंग को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है। एयरलाइन ने अपने ए350 बेड़े के लिए कलपुर्जे और रखरखाव सहायता के लिए एयरबस के साथ समझौते की भी घोषणा की।

इस नए ऑर्डर के साथ अब एयर इंडिया की तरफ से एयरबस को दिए गए विमानों के ऑर्डर की संख्या 250 से बढ़कर 350 हो गई है। पिछले साल दिए गए 250 विमानों के ऑर्डर में ए350 शृंखला के 40 और ए320 शृंखला के 210 विमान शामिल थे। एयर इंडिया ने फरवरी, 2023 में घोषणा की थी कि वह 470 विमानों के लिए ऑर्डर देगी और 370 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर विकल्प भी होंगे। जून, 2023 में इस ऑर्डर की पुष्टि की गई।

टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ये अतिरिक्त 100 एयरबस विमान एयर इंडिया को ‘अधिक वृद्धि’ के मार्ग पर आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और एयर इंडिया को एक विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के हमारे मिशन में योगदान देंगे।’’ कंपनी ने कहा कि 100 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ एयर इंडिया को एयरबस से कुल 344 नए विमान मिलने हैं। इनमें से उसे अबतक छह ए350 विमान मिल गए हैं।

Published: undefined

वोडाफोन-आइडिया ने 1,980 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 1,980 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए वोडाफोन समूह की इकाइयों को तरजीही आधार पर 175.53 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी ने शेयर आवंटन के लिए निर्गम मूल्य 11.28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...वोडाफोन आइडिया लि. के निदेशक मंडल ने आज नौ दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,755,319,148 इक्विटी शेयर 1.28 रुपये प्रति इक्विटी प्रीमियम समेत 11.28 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर जारी करने को मंजूरी दे दी। कुल 1,980 करोड़ रुपये के शेयर तरजीही आधार पर वोडाफोन समूह की इकाइयों और प्रवर्तकों ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लि. (1,280 करोड़ रुपये) और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लि. (700 करोड़ रुपये तक) को जारी किये जाएंगे...।’’

कंपनी ने कहा कि तरजीही निर्गम का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की तारीख छह दिसंबर, 2024 है। इसमें कहा गया है कि मामले को मंजूरी देने के लिए सात जनवरी, 2025 को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक आयोजित की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined