अर्थतंत्र

अर्थजगतः औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में गिरा, 3.2 प्रतिशत रहा और पश्चिम बंगाल में 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 122 अंक और निफ्टी 26 अंक के नुकसान पर रहा। टॉरेंट समूह ने बुधवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में गिरा, 3.2 प्रतिशत रहा और पश्चिम बंगाल में 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश
औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में गिरा, 3.2 प्रतिशत रहा और पश्चिम बंगाल में 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश फोटोः IANS

औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में गिरा, 3.2 प्रतिशत पर रहा

खनन और विनिर्माण क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से दिसंबर, 2024 में देश का औद्योगिक उत्पादन 3.2 प्रतिशत की दर से ही बढ़ा जो तीन महीनों का निचला स्तर है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिसंबर, 2023 में औद्योगिक उत्पादन 4.4 प्रतिशत बढ़ा था। इसके साथ ही सरकार ने नवंबर, 2024 के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आंकड़े को भी संशोधित कर पांच प्रतिशत कर दिया है। पिछले महीने जारी अस्थायी अनुमान में इसे 5.2 प्रतिशत बताया गया था।

सितंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत के समान स्तर पर रही जबकि अगस्त में स्थिर रही थी। अक्टूबर, 2024 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 3.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी।राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2024 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन तीन प्रतिशत बढ़ा जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.6 प्रतिशत बढ़ा था। आलोच्य अवधि में खनन उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 2.6 प्रतिशत रह गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 5.2 प्रतिशत थी। हालांकि समीक्षाधीन माह में बिजली उत्पादन बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गया जो दिसंबर, 2023 में सिर्फ 1.2 प्रतिशत था।

Published: undefined

पश्चिम बंगाल में 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। इसमें सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

सरकार ने अपने बजट में बुनियादी ढांचे तथा कृषि विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें ग्रामीण संपर्क, नदी कटाव नियंत्रण तथा कृषि सहायता पहलों के लिए विशेष धनराशि आवंटित की गई है। भट्टाचार्य ने अन्य एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल 2025 से महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इससे राज्य कर्मचारियों के लिए कुल महंगाई भत्ता 18 प्रतिशत हो जाएगा। इससे बढ़ती महंगाई के बीच उन्हें आवश्यक राहत मिलेगी।

Published: undefined

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 122 अंक फिसला

विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और व्यापार युद्ध गहराने की आशंकाओं से परेशान घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 122 अंक और निफ्टी 26 अंक के नुकसान पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स आखिरी घंटे में खरीदारी आने से अपनी भारी गिरावट से उबरने में सफल रहा और 122.52 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ।

हालांकि सेंसेक्स कारोबार के दौरान अधिकांश समय भारी दबाव में रहा और एक समय 905.21 अंक गिरकर 76,000 के स्तर से नीचे 75,388.39 पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 26.55 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 23,045.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 273.45 अंक गिरकर 22,798.35 पर आ गया था। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। चार फरवरी से अब तक सेंसेक्स 2,412.73 अंक यानी 3.07 प्रतिशत गिर चुका है जबकि निफ्टी को 694 अंक यानी 2.92 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

Published: undefined

टॉरेंट समूह ने गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

औषधि और ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़े टॉरेंट समूह ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की। इस अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही, गुजरात की इस कंपनी ने खेल क्षेत्र में कदम रख दिया है। टॉरेंट समूह ने एक बयान में कहा, “समूह ने अपनी होल्डिंग कंपनी टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (टीआईपीएल) के माध्यम से सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लि.) से आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है।”

यह लेन-देन विभिन्न मंजूरियों (बीसीसीआई से अनुमोदन सहित) के अधीन है। इस सौदे के तहत, इरेलिया फ्रेंचाइजी में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाए रखेगी। इस अधिग्रहण के साथ ही भारत के तेजी से बढ़ते खेल क्षेत्र में टॉरेंट समूह ने प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर टोरेंट समूह के निदेशक जिनल मेहता ने कहा, “चूंकि भारत में खेलों को प्रमुखता मिल रही है, इसलिए टॉरेंट को इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं दिख रही है। गुजरात टाइटन्स में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ, हम अपने प्रशंसकों के अनुभव को बेहतर बनाने और आने वाले वर्षों में वृद्धि के नए रास्ते खोलने का अवसर पाकर उत्साहित हैं।”

Published: undefined

खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 4.31 प्रतिशत पर आई

खुदरा महंगाई घटकर जनवरी में 4.31 प्रतिशत पर आ गई। मुख्य रूप से खाने का सामान सस्ता होने से मुद्रास्फीति में कमी आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.22 प्रतिशत और पिछले साल जनवरी में 5.1 प्रतिशत थी।

बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी में 6.02 प्रतिशत रही, जो दिसंबर में 8.39 प्रतिशत तथा एक वर्ष पूर्व इसी माह में 8.3 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर बनी रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined