अर्थतंत्र

GST बैठकः बंगाल के वित्तमंत्री और अर्थशास्त्री ने मंदी पर जताई चिंता, कहा- अगले बजट में भी नहीं सुधरेंगे हालात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की बैठक में लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला हुआ। बैठक के बाद बंगाल के वित्त मंत्री और वरिष्ठ अर्थशास्त्री अमित मित्रा ने अर्थव्यवस्था की सुस्ती को लेकर कहा कि हालात चिंताजनक हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 38वीं बैठक हुई। इस बैठक में जीएसटी दर बढ़ाने का राज्यों के विरोध के कारण कोई फैसला तो नहीं हुआ। लेकिन देश की मौजूदा आर्थिक हालत लेकर राज्य चिंता में जरूर दिखे। बैठक के बाद पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री देश के वरिष्ठ अर्थशास्त्री अमित मित्रा ने अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई।

Published: undefined

बैठक के बाद बाहर निकले अमित मित्रा ने कहा कि देश में इस समय मुद्रास्फीतिजनित मंदी है, जिसका अर्थ है। अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से सुस्त है और मंदी दस्तक देने ही वाली है। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। साथ ही मित्रा ने कहा कि हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि अगले बजट में भी इन चिंताओं का समाधान नहीं हो पाएगा।

Published: undefined

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य की और राज्य अधिकृत लॉटरियों पर पूरे देश में एक समान जीएसटी दर लगाने का फैसला हुआ, जो 28 प्रतिशत होगा। यह दर 1 मार्च 2020 से पूरे देश में लागू होगी। खास बात ये है कि बैठक में इसके लिए परंपरा से हटकर वोटिंग हुई। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुद्दे को लेकर वोटिंग हुई है।

Published: undefined

गौरतलब है कि इस बैठक से पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ाने समेत कई अन्‍य मुद्दों पर विचार होगा और इसके लिए टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव हो सकते हैं। लेकिन राज्यों के विरोध को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया। बता दें कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-2020 के बचे चार महीनों में हर महीने 1.1 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्‍शन का लक्ष्य रखा है। लेकिन जीएसटी कलेक्‍शन लक्ष्य के अनुरुप नहीं हो पा रहा है, जिससे सरकार भी गंभीर चिंता में है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ