अर्थतंत्र

राहत पैकेज: MSME को लेकर गडकरी और निर्मला के बयान पर चिदंबरम का हमला, पूछा- ऋणदाता कौन हैं और उधारकर्ता कौन?

पी चिदंबरम ने कहा कि मंत्री गडकरी का कहना है कि सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के ऊपर एमएसएमई का 5 लाख करोड़ रुपये बकाया है और मंत्री सीतारमण ने कहा एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत ऋण देगी। उन्होंने पूछा तो, ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन है?

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एमएसएमई (लघु, कुटीर और मध्यम उपक्रमों) क्षेत्र पर अलग-अलग बयान जारी करने के बाद मंत्रियों पर हमला किया। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, “मंत्री गडकरी का कहना है कि सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के ऊपर एमएसएमई का 5 लाख करोड़ रुपये बकाया है और मंत्री सीतारमण का कहना है कि वह एमएसएमई (45 लाख की संख्या) को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत ऋण देगी।” उन्होंने सवाल किया, “तो, ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन है?”

Published: undefined

दोनों मंत्रियों पर निशाना साधते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, “क्या दोनों मंत्री पहले अपने खातों का निपटान करेंगे और एमएसएमई को सरकार की 'मदद' के बिना खुद को बचाने देंगे?” गौरतलब है कि सीतारमण ने एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण पैकेज की घोषणा की है। जिसके बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है।

Published: undefined

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का जो ब्यौरा पेश किया है उसमें गरीबों, प्रवासी मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “पीएम केयर्स ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कृपया सामान्य गलती न करें। यह पैसा प्रवासी कामगारों को नहीं, बल्कि राज्य सरकारों को प्रवासी कामगारों के लिए यात्रा, आश्रय, चिकित्सा और भोजन पर खर्चो को पूरा करने के लिए दिया जाएगा, लेकिन प्रवासी कामगारों के हाथ में कुछ भी नहीं जाएगा।”उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह देश के कमजोर वर्ग के 13 करोड़ लोगों के खातों में पैसे डालें।

इसे भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड से 1,000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों को आवंटित होने पर चिदंबरम बोले- हाथ में कुछ नहीं आने वाला

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined