अर्थतंत्र

सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा? गणतंत्र दिवस पर जानिए गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट

गणतंत्र दिवस के मौके पर सोने की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी गई। दिल्ली में चांदी का भाव घटकर 3,34,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच लगातार नए रिकॉर्ड बना रही सोने की कीमतों में सोमवार को मामूली नरमी देखने को मिली। हालांकि गिरावट बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन बीते दिनों की तेज बढ़त के बाद यह ठहराव बाजार के लिए अहम माना जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोना और चांदी दोनों ही थोड़े कमजोर स्तर पर कारोबार करते दिखे।

Published: undefined

दिल्ली में सोने के ताजा रेट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 1,60,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,47,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। आभूषणों में इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट सोना 1,20,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है और इसे आमतौर पर निवेश के उद्देश्य से खरीदा जाता है, जबकि 22 और 18 कैरेट सोना गहनों के निर्माण में अधिक उपयोग किया जाता है।

Published: undefined

चांदी के भाव में भी आई गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी गई। दिल्ली में चांदी का भाव घटकर 3,34,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। यह स्तर पिछले सत्रों की तुलना में थोड़ा कमजोर माना जा रहा है, हालांकि चांदी अब भी ऊंचे दायरे में बनी हुई है।

Published: undefined

बड़े महानगरों में सोने की कीमतें

देश के अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में आज 24 कैरेट सोना करीब 1,60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इन शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव 1,46,890 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,20,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास दर्ज किया गया।

वहीं, चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 1,47,490 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता दिखा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दाम दिल्ली के समान ही रहे, जहां 24 कैरेट सोना 1,60,040 रुपये, 22 कैरेट 1,47,040 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,20,330 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

Published: undefined

क्यों रोज बदलते हैं सोना-चांदी के दाम

सोना और चांदी की कीमतें हर दिन कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारकों के आधार पर तय होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कीमती धातुओं की कीमत अमेरिकी डॉलर में निर्धारित होती है, इसलिए डॉलर-रुपया विनिमय दर में उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है। डॉलर के मजबूत होने या रुपये के कमजोर पड़ने पर भारत में सोने-चांदी के दाम बढ़ जाते हैं।

इसके अलावा भारत अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा आयात के जरिए पूरा करता है। ऐसे में इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य कर भी कीमतों को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Published: undefined

वैश्विक हालात और निवेशकों की भूमिका

वैश्विक स्तर पर युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी की आशंका या ब्याज दरों में बदलाव जैसी स्थितियां अनिश्चितता बढ़ाती हैं। ऐसे समय में निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने और चांदी की ओर रुख करते हैं, जिससे कीमतों में तेजी आती है।

भारत में सोने का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी बेहद खास है। शादी-ब्याह, त्योहारों और शुभ अवसरों पर इसकी मांग बढ़ जाती है, जो कीमतों को सहारा देती है। साथ ही महंगाई के दौर और शेयर बाजार में जोखिम बढ़ने पर सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, जिससे इसकी मांग लंबे समय तक बनी रहती है।

Published: undefined

आने वाले दिनों के लिए क्या हैं संकेत

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी वैश्विक संकेतों और डॉलर की चाल पर निर्भर करेंगे। फिलहाल कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और निवेशकों की नजर अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर टिकी रहेगी।

Published: undefined