शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक नीचे चला गया। फिलहाल सेंसेक्स -953.91 नीचे गिरकर 57,972.71 है। वहीं, निफ्टी का भी बुरा हाल है। हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जोमैटो का स्टॉक आज फिर भारी नुकसान में है और 9 फीसदी तक गिर चुका है।
Published: 11 Feb 2022, 11:20 AM IST
शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर बैंकिंग सेक्टर से लेकर आईटी, ऑटो, रियल एस्स्टे, एफएमसीजी, फार्मा समेत मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर एनटीपीसी है, जिसमें 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 136.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है तो गिरने वाला शेयर टेक महिंद्रा है जो 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1430 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
ये शेयर गिरे:
सन फार्मा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनैंस, पावर ग्रिड के अलावा इंफोसिस, एसियन पेंट्स, मारुति, बजाज फिनसर्व, एयरटेलए, चडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, लार्सन, कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
Published: 11 Feb 2022, 11:20 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Feb 2022, 11:20 AM IST