अर्थतंत्र

मंदी की आहट! सूरत की हीरा कंपनी ने 50 हजार कर्मचारियों को 10 दिन की 'छुट्टी' दी

सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश खुंट ने लखानी के विचारों को दोहराते हुए कहा कि मंदी ने स्थानीय हीरा उद्योग को प्रभावित किया है, जो दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत हीरों का प्रसंस्करण करता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटोः IANS

सूरत की एक प्रमुख हीरा विनिर्माण कंपनी ने मंगलवार को मंदी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पॉलिश किए गए हीरों की कम मांग का हवाला देते हुए अपने 50,000 कर्मचारियों के लिए 17 से 27 अगस्त तक 10 दिन की 'छुट्टी' की घोषणा की।

किरण जेम्स कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह 'प्राकृतिक हीरों की दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माता' कंपनी है।

Published: undefined

किरण जेम्स के चेयरमैन वल्लभभाई लखानी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने अपने 50,000 कर्मचारियों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है। हालांकि, हम कुछ राशि काटेंगे, लेकिन सभी कर्मचारियों को इस अवधि के लिए वेतन दिया जाएगा। मंदी के कारण हमें यह छुट्टी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मैं अब इस मंदी से थक गया हूं।’’

उन्होंने कच्चे हीरों की कम आपूर्ति और कंपनी द्वारा निर्यात किए जाने वाले पॉलिश किए गए हीरों की पर्याप्त मांग की कमी को रेखांकित किया।

Published: undefined

लखानी ने कहा, ‘‘मांग में इस गिरावट से अन्य खिलाड़ी भी प्रभावित हुए हैं, लेकिन वे चुप हैं। हमने इसे सक्रिय रूप से घोषित किया है, क्योंकि हम चाहते हैं कि लोगों को वास्तविकता पता चले। कर्मचारियों के लिए यह अवकाश हमारे उत्पादन को सुसंगत बनाने में मदद करेगा। इस मंदी के पीछे सटीक कारण कोई नहीं जानता।’’

सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश खुंट ने लखानी के विचारों को दोहराते हुए कहा कि मंदी ने स्थानीय हीरा उद्योग को प्रभावित किया है, जो दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत हीरों का प्रसंस्करण करता है।

खुंट ने कहा, ‘‘यह पहला मौका है जब किरण जेम्स ने (कर्मचारियों के लिए) इस तरह की छुट्टी घोषित की है। हालांकि, अभी तक किसी अन्य कंपनी ने ऐसा कदम नहीं उठाया है, लेकिन यह वास्तविकता है कि मंदी ने पॉलिश किए गए हीरों की बिक्री को कम कर दिया है।’’

Published: undefined

चूंकि पॉलिश किए गए 95 प्रतिशत हीरे निर्यात किए जाते हैं, इसलिए वैश्विक कारक हमेशा कीमती पत्थरों की बिक्री को प्रभावित करते हैं। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-फलस्तीन संघर्ष को कुछ कारकों के रूप में बताया।

खूंट ने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन युद्ध और गाजा में इजरायल की कार्रवाई कुछ ऐसे कारक हैं, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर मांग को प्रभावित किया है। वर्ष 2022 में, हमारे हीरा उद्योग का कारोबार लगभग 2,25,000 करोड़ रुपये था, जो आज घटकर लगभग 1,50,000 करोड़ रुपये रह गया है। इसलिए, हम पिछले दो वर्षों से नकारात्मक स्थिति में हैं।’’

उन्होंने कहा कि सूरत में लगभग 4,000 बड़ी और छोटी हीरा पॉलिशिंग और प्रसंस्करण इकाइयाँ लगभग 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करती हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • सिनेजीवन: प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार किरदार की दिखाई झलक और मिलिए बॉलीवुड की सबसे बेबाक डायरेक्टर से

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, जांच समिति की वैधता को दी गई है चुनौती

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • बिहार: नीतीश कुमार की ड्राई स्टेट में शराब से फिर गई जान, जहरीली शराब से पिता की मौत, बेटे की आंख की रोशनी गई

  • ,
  • बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है