
घरेलू फ्यूचर मार्केट में गुरुवार (22 जनवरी 2026) को सोने और चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े बयान के बाद बाजार में दबाव बना, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा।
सुबह के कारोबार में जहां, सोने की कीमतें हजारों रुपये फिसलती नजर आईं, वहीं चांदी में भी भारी कमजोरी दर्ज की गई।
Published: undefined
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर गुरुवार को ₹1,51,557 प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में सोना ₹1,52,862 पर बंद हुआ था। सुबह 10:00 बजे, गोल्ड ₹1,50,170 पर ट्रेड करता दिखा, यानी एक दिन में करीब ₹2700 की गिरावट
हालांकि शुरुआती कारोबार में सोने ने ₹1,53,784 का उच्च स्तर भी छुआ, लेकिन वहां टिक नहीं सका।
Published: undefined
चांदी के भाव में गिरावट और ज्यादा चौंकाने वाली रही।
MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली सिल्वर:
ट्रेड कर रही थी ₹3,05,753 प्रति किलो
पिछले बंद भाव से करीब ₹12,800 सस्ती
शुरुआती सत्र में चांदी ₹3,25,602 प्रति किलो के उच्च स्तर तक पहुंची थी, लेकिन बाद में तेज बिकवाली हावी हो गई।
Published: undefined
(रेट: प्रति 10 ग्राम, स्रोत – गुड रिटर्न)
दिल्ली
24 कैरेट: ₹1,54,460
22 कैरेट: ₹1,41,600
18 कैरेट: ₹1,15,880
मुंबई
24 कैरेट: ₹1,54,310
22 कैरेट: ₹1,41,450
18 कैरेट: ₹1,15,730
चेन्नई
24 कैरेट: ₹1,54,910
22 कैरेट: ₹1,42,000
18 कैरेट: ₹1,18,500
कोलकाता
24 कैरेट: ₹1,54,310
22 कैरेट: ₹1,41,450
18 कैरेट: ₹1,15,730
Published: undefined
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर दिए गए ताजा बयान से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है।
इसका असर डॉलर की चाल और कमोडिटी मार्केट पर पड़ा, जिससे सोना-चांदी दबाव में आ गए।
Published: undefined
सोना और चांदी के भाव रोजाना बदलते रहते हैं।अगर आप आज गहनों की खरीद या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा रेट जांचना बेहद जरूरी है। गलत समय पर खरीदारी करने से आर्थिक नुकसान हो सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined