अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: NCR में अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे 75 हजार खरीदार, नए साल पर थमे पेट्रोल, डीजल के दाम

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आम्रपाली समूह, जेपी इंफ्राटेक और यूनिटेक के 75,000 से अधिक होमबॉयर्स अपने सपनों के घरों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इन रियल्टी दिग्गजों द्वारा रुकी हुई परियोजनाओं से संबंधित मामलों को सीज किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एनसीआर में अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे 75 हजार खरीदार

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आम्रपाली समूह, जेपी इंफ्राटेक और यूनिटेक के 75,000 से अधिक होमबॉयर्स अपने सपनों के घरों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इन रियल्टी दिग्गजों द्वारा रुकी हुई परियोजनाओं से संबंधित मामलों को सीज किया है।

हालांकि जेपी इंफ्राटेक हाउस खरीदारों को ई-वोटिंग समर्थित नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉपोर्रेशन (एनबीसीसी) की पेशकश के जरिए होमबॉयर्स और कर्जदाताओं सहित 97.36 फीसदी हिस्सेदारों के बहुमत के रूप में 2020 में राहत की सांस मिल सकती है। अब होमबॉयर्स की सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करने और रुकी हुई परियोजनाओं के पूरा होने की संभावना है।

Published: undefined

अप्रैल-नवंबर का राजकोषीय घाटा बजटीय लक्ष्य का 114.8 फीसदी

देश का बजटीय राजकोषीय घाटा अप्रैल से नवंबर अवधि के दौरान 8.07 लाख करोड़ रुपये या बजट अनुमान (बीई) का 114.8 फीसदी है। सरकार ने 2019-20 के लिए 7.03 लाख करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटा का लक्ष्य तय किय है। महालेखा नियंत्रक (सीजीए) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने के दौरान राजकोषीय घाटा 114.8 फीसदी था। केंद्र सरकार का कुल खर्च 18.20 लाख करोड़ रुपये (बीई का 65.3 फीसदी) है, जबकि कुल प्राप्तियां 10.12 लाख करोड़ रुपये (बीई का 48.6 फीसदी) है। इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल खर्च 16.06 लाख करोड़ रुपये है।

Published: undefined

नए साल पर थमे पेट्रोल, डीजल के दाम

ट्रोल और डीजल की कीमतों में नए साल पर बुधवार को ब्रेक लग गए और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई थी जबकि डीजल की कीमत लगातार छठे दिन बढ़े थे। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को चारों महानगरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर रहे। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर है।

Published: undefined

2020 के पहले दिन शेयर मार्केट में दिखा उत्साह, तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

नए साल 2020 के पहले दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 52.28 अंक (0.13%) उछलकर 41,306.02 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 21.25 अंकों (0.17%) की तेजी के साथ 12,189.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,443.52 का ऊपरी स्तर तथा 41,251.18 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,222.20 का उच्च स्तर और 12,165.30 का निम्न स्तर छुआ।

बीएसई पर 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर 23 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 27 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

Published: undefined

बेहतर बैटरी और शानदार डिस्पले के साथ आकर्षक है हुआवे जीटी-2 स्मार्टवॉच

भारत में व्यापार के लिए बेहतर अवसरों के मद्देनजर चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे ने देश में उन्नत स्मार्टवॉच जीटी-2 लॉन्च की है। जीटी-2 हुआवे की वॉच जीटी का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। जीटी-2 एक किरिन ए-1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें बेहतर पावर सेविंग प्रौद्योगिकी शामिल है। हुआवे वॉच जीटी-2 के कई वेरिएंट हैं जिनमें 46 एमएम स्पोर्ट (ब्लैक) 15,990 रुपये में मिलती है। वहीं 46 एमएम (लैदर) 17,990 रुपये में और 46 एमएम (मेटल) 21,990 रुपये में उपलब्ध है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined