अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार पर कोरोना का साया और सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 और मोबाइल

देश में कोरोना के कारण घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को बिकवाली का भारी दबाव दबाव रहा। अपने गैलेक्सी एफ सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग ने सोमवार को भारत में गैलेक्सी एफ 12 और गैलेक्सी एफ 02एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

शेयर बाजार पर कोरोना का साया, बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 871 अंक टूटा

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

देश में कोरोना का प्रकोप गहराने और महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधात्मक उपायों को अमल में लाने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को बिकवाली का भारी दबाव दबाव रहा। बिकवाली हॉवी होने के कारण दलाल स्ट्रीट पर कोहराम मचा रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 870.51 अंकों यानी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 49,159.32 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 229.55 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,637.80 पर ठहरा। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि आईटी और धातु सेक्टर में लिवाली बनी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.92 अंकों की कमजोरी के साथ 50,020.91 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,580.80 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,028.67 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 29.65 अंक फिसलकर 14,837.70 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,459.50 तक लुढ़का जबकि इस निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,849.85 रहा।

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

हुंडई ने 10 लाख से अधिक 'मेड इन इंडिया' एसयूवी बेची

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

फोटो: IANS

ऑटोमोबाइल प्रमुख हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी स्थापना के बाद से घरेलू और निर्यात बाजारों में संचयी रूप से 10 लाख से अधिक एसयूवी की बिक्री की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में कंपनी देश में 4 एसयूवी प्रदान करती है, जिसमें वेन्यू, क्रेटा, टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक शामिल हैं।

इस उपलब्धि पर बोलते हुए हुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा "घरेलू और निर्यात बाजारों में 10 लाख से अधिक एसयूवी बिक्री के साथ, हमने मेक-इन-इंडिया के वादे को दोहराया है।"

उन्होंने कहा "यह उपलब्धि हमारी विनिर्माण उत्कृष्टता और भारत में हुंडई ब्रांड के लिए बिना शर्त प्यार को भी दर्शाती है।"

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

अडानी पोर्ट्स ने कृष्णापटनम पोर्ट में विश्वसमुद्र होल्डिंग्स की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

फोटो: IANS

निजी क्षेत्र की पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को अडानी कृष्णापटनम पोर्ट लिमिटेड (कृष्णापटनम पोर्ट) में 2,800 करोड़ रुपये की बाकी बची 25 प्रतिशत हिस्सेदारी भी मिल गई है।

अडानी पोर्ट्स ने विश्व समुद्र होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2,800 करोड़ रुपये कीमत की अडानी कृष्णापटनम पोर्ट लिमिटेड की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए एक डील पर साइन किए हैं। कंपनी पोर्ट में पहले से ही 75 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती थी और अब बाकी बची 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद, कृष्णापटनम पोर्ट पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

अक्टूबर 2020 में अधिग्रहण किए गए 75 प्रतिशत स्वामित्व के साथ, ईवी/वित्त वर्ष21 ईबीआईटीडीए की 10.3एक्स की लागत से 13,675 करोड़ रुपये का उद्यम मूल्य प्राप्त हुआ है।

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

नोकिया ब्लूटूथ नेकबैंड, वायरलेस ईयरफोन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

फोटो: IANS

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने सोमवार को नोकिया ब्लूटूथ नेकबैंड और ट्रू वायरलेस ईयरफोन लॉन्च करने की घोषणा की, जो अपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वायरलेस उत्पादों की बढ़ती रेंज का विस्तार कर रहा है। नेकबैंड की कीमत जहां 1,999 रुपये होगी, वहीं वायरलेस ईयरफोन की कीमत 3,999 रुपये होगी, फ्लिपकार्ट ने कहा कि उत्पाद 9 अप्रैल से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट टी2000 और ट्रू वायरलेस ईयरफोन एएनसी टी3110 मुख्य रूप से कॉलेज जाने वाले शहरी युवाओं और पेशेवर लागों को लक्षित कर बनाए गए हैं, जिन्हें चिकना और अत्याधुनिक डिजाइनों के साथ प्रीमियम उत्पादों की तलाश रहती है।

हेडसेट क्वालकॉम क्यूसीसी3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें क्वालकॉम सीवीसी इको कैंसिलेशन और शोर को दबाने की तकनीक है। इसे पृष्ठभूमि में होने वाले शोर और ध्वनि को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

सैमसंग ने गैलेक्सी एफ 12, एफ02 को भारत में किया लॉन्च

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

फोटो: IANS

अपने गैलेक्सी एफ सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग ने सोमवार को भारत में गैलेक्सी एफ 12 और गैलेक्सी एफ 02एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी एफ12 को दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 4जीबी/64जीबी और 4जीबी/128जीबी की कीमत क्रमश: 10,999 और 11,999 रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, ये दोनों ही प्रोडक्ट सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

गैलेक्सी एफ12 को आईएसओसेल प्लस टेक्नोलॉजी के साथ एक ट्र 48 एमपी क्व ॉड कैमरा संग पेश किया गया है। इसका रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और फोन में 6000एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि गैलेक्सी एफ02एस 6.5 इंच की एचडी प्लस इंफिनिटी -वी डिस्प्ले और एक 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Apr 2021, 7:30 PM IST