अर्थतंत्र

ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया के बाजारों में कोहराम, जापानी शेयर मार्केट 8 तो कोरियन 5% गिरा

जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित कई देशों के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित कई देशों के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। एक घंटे के बाद यह 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,375.71 पर रहा।

वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,328.52 पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,184.70 पर रहा। शुक्रवार को अमेरिकी नैस्डैक 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Published: undefined

आपको बता दें, ट्रंप के टैरिफ की घोषणा करने के बाद से ही यूरोप, एशिया के साथ-साथ अमेरिका के इंडेक्स में भी भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट कोविड-19 महामारी के बाद सबसे बड़ी है। वहीं, अमेरिकी टैरिफ के जवाब में बीते शुक्रवार को जब चीन ने अमेरिका पर टैरिफ लगाया तो, वॉल स्ट्रीट लाल हो गया।

बाजार के मार्केट कैप में 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है। चीनी टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार का सूचकांक डॉव जोन्स करीब 2,200 अंक से ज्यादा टूट गया है। नैस्डैक कंपोजिट भी 900 अंक से अधिक गिर गया। एसएंडपी 500 भी कारोबारी दिन के बाद 5.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Published: undefined

अमेरिका और चीन के बीच छिड़ी टैरिफ वॉर के बीच भारतीय बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 930.67 अंकों की भारी गिरावट के साथ 75,364.69 पर बंद हुआ था। द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट मानते हैं कि निफ्टी अब सभी मूविंग सपोर्ट से नीचे फिसल गया है।

आगे का सपोर्ट 22,600 पर है। अगर यह भी टूट गया तो निफ्टी 22,100 तक जा सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी ने बाकी बाजार के मुकाबले बढ़िया प्रदर्शन किया है. 50,700 इसका फर्स्ट सपोर्ट है और अगर ये 52,800 से ऊपर गया तो मार्केट में तेजी आ सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined