अर्थतंत्र

US मार्केट में 2 साल की बड़ी गिरावट, 4% तक की आई गिरावट, एशियाई बाजारों में भी मचा हड़कंप

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों में मंगलवार को खुलते ही दिखा और ज्यादातर लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट के कारण हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी, मंगलवार 11 मार्च को भी भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले। अब लोगों के मन में यही सवाल है कि यह मंदी की आहट तो नहीं। अमेरिकी बाजारों में ऐसा हाहाकार मचा कि डाउ जोन्स से लेकर एसएंडपी-500 जैसे इंडेक्स धराशायी हो गए।

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों में मंगलवार को खुलते ही दिखा और ज्यादातर लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, अमेरिकी शेयर बाजारों में ये 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट है।

Published: undefined

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के कारण डाओ जोन्स 890 अंक (2.08%) गिरकर 41,911 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 4.00% की गिरावट आई। ये 728 अंक गिरकर 17,468 पर आ गया है। S&P 500 इंडेक्स में 2.70% की गिरावट आई है।

सोमवार को S&P 500 अपने 19 फरवरी के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 8.6% नीचे बंद हुआ है। तब से इसकी मार्केट वैल्यू में 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 350 लाख करोड़ रुपए) से अधिक की गिरावट आई है। नैस्डैक भी अपने दिसंबर के उच्च स्तर से 10% से ज्यादा गिर चुका है।

Published: undefined

अमेरिकी बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट वाले बड़े शेयरों की बात करें, तो दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला का शेयर 15.43 फीसदी की बड़ी गिरावट लेकर 222.15 डॉलर पर क्लोज हुआ। इसके अलावा NVIDIA Share 5.07% फिसलकर 106.98 डॉलर पर बंद हुआ। Microsoft Share में 3.34% की गिरावट आई, तो वहीं Amazon Inc Share 2.36% और Delta Airlines Share 5.54% फिसलकर बंद हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined