शिक्षा

CBSE Board 2020: जानें 10वीं-12वीं की परीक्षा से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट

आपको बता दें कि 2019 में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में कराई गई थी। जहां कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए डेटशीट दिसंबर में जारी की गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा होने में कुछ ही महीने बचे हैं। CBSE जल्द ही इन परीक्षाओं की 2020 डेटशीट जारी करने वाला है। जो उम्मीदवार इस साल परीक्षा देंगे और उन्हें डेटशीट की जानकारी जल्दी चाहिए तो वो आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को नियमित रूप से देखते रहें।

Published: 01 Oct 2019, 1:54 PM IST

आपको बता दें कि 2019 में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में कराई गई थी। जहां कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए डेटशीट दिसंबर में जारी की गई थी। लेकिन, उम्मीद है कि इस साल डेटशीट जल्दी जारी हो जाए। सीबीएसई की ओर से आई जानकारी के अनुसार 16 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, मेन परीक्षा 15 फरवरी, 2020 से शुरू होगी।

Published: 01 Oct 2019, 1:54 PM IST

आगे हम आपके बताने जा रहे हैं डेटशीट देखने का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद 'CBSE Class 10th Board Exam 2020 datesheet' or 'CBSE Class 12th Board Exam 2020 datesheet' पर क्लिक करें।
  • फिर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख चेक करें।
  • और अंत में डेटशीट जैसे ही आए उसे डाउनलोड कर अपने स्टडी टेबल पर चिपकाना न भूलें।

Published: 01 Oct 2019, 1:54 PM IST

बता दें कि इस साल CBSE ने 10वीं कक्षा के परिणाम 6 मई को घोषित की थी। वहीं सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम 2 मई को जारी किए थे। जबकि CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा 2019 जून और जुलाई के महीने में आयोजित की गई थी।

Published: 01 Oct 2019, 1:54 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Oct 2019, 1:54 PM IST