विधानसभा चुनाव 2023

बिहार चुनावः पिता लालू यादव के पदचिह्नों पर तेजस्वी, चुनाव में संभाल रखी है आरजेडी के अभियान की कमान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने 30 स्टार कैंपेनर का नाम तय किया है, लेकिन अकेले तेजस्वी ही पार्टी के चेहरे के रूप में दिख रहे हैं। हालांकि, सभाओं में भारी भीड़ के बावजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव के मजाकिया अंदाज को मिस कर रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद 40 वर्षो में पहली बार इस बार राज्य विधानसभा चुनाव से दूर हैं। वहीं उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनके पदचिह्नों पर चलते हुए चुनाव में पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। तेजस्वी अपनी रैलियों में भारी भीड़ जुटाकर और अपने अंदाज में भाषण देकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वह रोजाना कई रैलियों में भाग ले रहे हैं।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नवादा जिले के हिसुआ में राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया। इस सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से लौट रहे थे तब भी कोरोना काल था और आज भी कोरोना काल है। उस समय मुख्यमंत्री घर से नहीं निकले, लेकिन आज जब वोट मांगना हुआ तो रैली कर रहे हैं।

Published: undefined

तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और पार्टी के पोस्टरों और कैंपेन में आरजेडी का चेहरा हैं। वह अपनी रैलियों में नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। नीतीश ने पिछला चुनाव जेल में बंद उनके पिता के साथ मिलकर लड़ा था। पार्टी के एक नेता ने कहा, "जेडीयू 13 साल से ज्यादा समय से सत्ता में है, संतुलन अब आरजेडी की अगुवाई वाले गठबंधन की ओर झुक रहा है।"

Published: undefined

हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने अपने 30 स्टार कैंपेनर का नाम आगे किया था, लेकिन अकेले तेजस्वी ही इस तीन चरण के चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में दिख रहे हैं। पार्टी के कैंपेन मैनेजर ने कहा कि तेजस्वी 200 से ज्यादा रैलियां करेंगे, क्योंकि वह हाई डिमांड में हैं।हालांकि, तमाम लोकप्रियता के बावजूद पार्टी नेता लालू प्रसाद के मजाकिया अंदाज को मिस कर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि तेजस्वी भी एनडीए को कड़ी टक्कड़ दे रहे हैं।

Published: undefined

वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी संकट और 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे से आरजेडी की चुनावी रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि तेजस्वी की सभाओं में भीड़ की वजह बिहार की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल