अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने हाल ही में मशहूर डिजाइनर और फिल्म निर्माता मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की थी। इस शानदार शाम की कुछ तस्वीरें अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
फातिमा ने आयोजन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें वह मनीष मल्होत्रा के साथ-साथ अभिनेता विजय वर्मा, अभय वर्मा और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ नजर आ रही हैं।
फातिमा ने मनीष मल्होत्रा की मेहमाननवाजी की तारीफ की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या रात थी!!! धन्यवाद मनीष मल्होत्रा, हमेशा इतना प्यार और अपनापन दिखाकर अपना घर खोलने के लिए। आप सच में सभी को परिवार जैसा महसूस कराते हैं।"
उनके इस पोस्ट ने फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों का ध्यान खींचा और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार हो गई। तस्वीरों में फातिमा और उनके साथी कलाकारों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, अभय वर्मा और रिया चक्रवर्ती ने दिल के इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी।
Published: undefined
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर’ सीरीज में गोलू गुप्ता का रोल प्ले किया था। यह किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। अब इसी किरदार को वह 'मिर्जापुर' फिल्म में दोहराती दिखाई देंगी।
उन्होंने फिल्म की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी है। श्वेता त्रिपाठी ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि गजगामिनी गुप्ता उनका पसंदीदा किरदार है और वह फिल्म की शूटिंग शुरू होने से बहुत खुश हैं।
श्वेता त्रिपाठी ने आईएएनएस से कहा, "मैं इस समय बहुत खुश हूं क्योंकि मैं अपने दूसरे घर, बनारस में अपने सबसे पसंदीदा और दिल के सबसे करीब प्रोजेक्ट्स में से एक 'मिर्जापुर' की शूटिंग कर रही हूं। मैं अपने गजगामिनी गुप्ता के किरदार को बहुत प्यार करती हूं और इसे फिर से प्ले करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"
श्वेता ने कहा, "इसकी शूटिंग रात में हो रही है। इसके लिए बहुत खूबसूरत सेटअप किया गया है। हम पूरी रात बढ़िया कुल्हड़ में चाय भी पिएंगे। मिर्जापुर के कलाकार भी बहुत खास हैं और आज सभी लोग वहां मौजूद हैं, इसलिए बातचीत तो होगी ही। गंगा आरती भी बहुत अच्छी रही, तो मेरे लिए दीपावली शुरू हो चुकी है।"
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की फिल्म ‘बन टिक्की’ बहुत जल्द रिलीज होगी। वह इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। वह ग्रीस गए थे, जहां पर उन्होंने फिल्म के प्रचार के साथ ही सिनेमा, कला और संगीत से जुड़े लोगों से मुलाकात की।
इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए उन्होंने खुद को 'गौरवशाली' बताया। उन्होंने कहा कि काम की वजह से उन्हें अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलने का मौका मिलता है।
फिल्म, कला और संगीत के क्षेत्र के लोगों से मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अभय देओल ने लिखा, "यह मेरे लिए कितनी खुशकिस्मती की बात है कि मैं वह कर पा रहा हूं जो मैं करना चाहता हूं। फिल्म, कला तथा संगीत के क्षेत्र से जुड़े दुनियाभर के लोगों से मिल पा रहा हूं। मेरी टीम, जो हर तरह की रचनात्मकता के प्रति जुनून से भरी हुई है और समान सोच वाले एक समुदाय का निर्माण कर रही है, उसने इसे संभव बनाया है।"
उन्होंने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अगले साल मेरे पास वहां ले जाने के लिए एक फिल्म होगी। हाइड्रा ग्रीस का एक खूबसूरत द्वीप है, जहां के लोग बहुत अच्छे हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि दुनियाभर के कलाकार इस द्वीप पर आते हैं, यह बहुत ही आकर्षक था।"
Published: undefined
हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ को 2026 के अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसे भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के अभिनेता विशाल जेठवा ने आईएनएस से खास बातचीत में बताया कि कैसे इस फिल्म की वजह से उनकी दुनिया बदल गई और उन्हें बॉलीवुड में वह मुकाम मिल गया जिसके वह हकदार थे।
हाल ही में संपन्न एक फैशन शो में फिल्म के बारे में बात करते हुए विशाल ने आईएएनएस से कहा, "यह एक अद्भुत अनुभव था। हमने यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई है। हमें अपनी फिल्म पर बहुत गर्व है। जब फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है तो अच्छा लगता है। मेरा व्यक्तिगत अनुभव बहुत अच्छा रहा। यह जीवन बदल देने वाला अनुभव था।"
उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म के बाद मैं बहुत बदल गया हूं। अब मैं समाज को एक अलग नजरिए से देखता हूं। मैं बहुत बदल गया हूं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।"
Published: undefined
अभिनेता हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज कर दिया है।
मेकर्स ने गाने को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उसकी अदा तोड़ देगी हर दीवाने का दिल दिल दिल। गाना दिल दिल दिल रिलीज हो गया है।"
'दिल दिल दिल,' अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी दिलकश अदाओं और शानदार डांस मूव्स के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। वहीं, हर्षवर्धन राणे एक दिल टूटे आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में हर्षवर्धन का दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है, जिसमें वह कहते हैं, "बाबा, आपने ही ने मुझे बचपन से सिखाया है, जो चीज हासिल न कर सको, उसे जला दो। लेकिन इस बार आपका बेटा या तो खुद हासिल कर लेगा या फिर खुद को जला लेगा।"
यह डायलॉग गाने को एक इमोशनल और ड्रामेटिक टच देता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined