बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की जी खोलकर तारीफ की है। 'बेपनाह' पोस्ट करते हुए टाइगर को बधाई दी। उन्होंने एक्टर के डांस मूव्स की सराहना की।
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर टाइगर श्रॉफ के लेटेस्ट सॉन्ग 'बेपनाह' का वीडियो शेयर किया।
क्लिप के साथ 'केसरी चैप्टर 2' एक्टर ने लिखा, "जब वह एक्शन से धमाल नहीं मचा रहे होते हैं, तो वह अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा रहे होते हैं।"
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया था। बता दें कि इसी नाम से एक एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे और दोनों के डबल रोल थे। फिल्म डेविड धवन ने डायरेक्ट की थी।
Published: undefined
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों असम के धार्मिक स्थलों के दौरे पर हैं। भीमाशंकर धाम के दर्शन के बाद वह पति और बेटे के साथ मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंचीं। देवोलीना ने अपने फैंस के साथ इन अनमोल और आध्यात्मिक पलों को साझा किया है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह पारंपरिक परिधान 'चादर मेखला' पहने हुए हैं। माथे पर सिंदूर लगाए अपने पति और बेटे 'जॉय' के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी भक्ति और खुशी साफ झलक रही है।
देवोलीना ने कैप्शन में लिखा, "गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में एक दिव्य दिन, भारत के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक, जो मां कामाख्या को समर्पित है। मैं परिवार के साथ इस आध्यात्मिक क्षण के लिए आभारी हूं।"
Published: undefined
अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिला' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म की तैयारियों की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह फिल्म के एक्शन सीन के लिए ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'सिला' के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। इन तस्वीरों के जरिए साफ देखा जा सकता है कि वह अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत करते हैं।
पहली तस्वीर में वह शर्टलेस होकर बर्फीले पानी से भरे ड्रम में खड़े हैं। ऐसा लगता है कि वह आइस बाथ ले रहे हैं। बता दें कि आइस बाथ शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह शरीर की थकान के साथ-साथ तनाव को भी कम करता है। तस्वीर में उनकी मजबूत फिजीक साफ दिख रही है।
Published: undefined
एक्टर पुलकित सम्राट ने पत्नी कृति खरबंदा के घरेलू नुस्खों से त्वचा की देखभाल करने का मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर साझा किया। अभिनेता ने बताया कि कृति के ये देसी नुस्खे उनकी चमकती त्वचा का राज है।
पुलकित ने इंस्टाग्राम पर घर में बने फेस मास्क के साथ अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आए।
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चेहरा मेरिनेट हो गया, अब चमकने को तैयार! कृति खरबंदा के नुस्खे।"
इस पोस्ट पर कृति ने भी मजेदार अंदाज में कमेंट किया, "हाय, हैलो हॉटी!" साथ ही उन्होंने लिखा, "स्किन केयर करेगा, तो बचा रहेगा।"
हाल ही में, पुलकित ने हिमाचल प्रदेश में एक शूटिंग के दौरान की तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीर में वह हिमाचली टोपी पहने नजर आए, जो स्थानीय संस्कृति को दिखाती है। इस पोस्ट पर कृति ने कमेंट किया, "वाह, क्या लुक है!"
Published: undefined
फिल्म निर्माता- अभिनेता आमिर खान 16वें द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी निर्धारित है।
आमिर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, "मैं भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न का हिस्सा बनकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि को सच्चे अर्थों में सेलिब्रेट करता है। मैं दर्शकों के साथ जुड़ने, अपनी पसंदीदा फिल्मों को साझा करने और सिनेमा की ताकत को दिखाने वाली चर्चाओं का हिस्सा बनने को उत्सुक हूं।"
उन्होंने अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बारे में बताया, "इस फिल्म में हमने समावेशिता और न्यूरोडायवर्सिटी को संवेदनशीलता और दिल से पेश करने की कोशिश की है। मुझे खुशी है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंची। मैं मेलबर्न में इस यात्रा को साझा करने और ऐसी कहानियों पर रोशनी डालने के लिए उत्साहित हूं जो मायने रखती हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined