मनोरंजन

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर बड़ी खबर, मुंबई पुलिस ने दी ताजा अपडेट

उनकी पत्नी के मुताबिक, कॉमेडियन शो करने के लिए शहर से बाहर गए थे और उसके बाद 3 दिसंबर को ही वापस आने की बात कही थी। लेकिन जब उनका फोन बंद आया और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंचीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने की खबर आई थी। अब बताया जा रहा है कि उनसे संपर्क हो गया है। पुलिस ने उनसे संपर्क साध लिया है। इससे पहले उनकी पत्नी ने बताया था कि सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं। मंगलवार, 3 दिसंबर को उनकी पत्नी, गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। उनकी पत्नी के मुताबिक, कॉमेडियन शो करने के लिए शहर से बाहर गए थे और उसके बाद 3 दिसंबर को ही वापस आने की बात कही थी। लेकिन जब उनका फोन बंद आया और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंचीं।

Published: undefined

इसी बीच उनकी पत्नी ने बताया है कि सुनील ठीक हैं और वापस मुंबई आ रहे हैं। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक उनकी पत्नी ने बताया है कि कॉमेडियन बिल्कुल ठीक हैं और वह दिल्ली से मुंबई आ रहे हैं। पुलिस से भी उनकी बात हुई है। और 4 दिसंबर को वह और उनकी पत्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सारी चीजें बताएंगे। सुनील की पत्नी ने बताया कि पुलिस ने कॉमेडियन का फोन नंबर ट्रेस किया था, जिससे लोकेशन पता चली और मालूम हुआ कि वह किसी ट्रैप में फंसे थे, जिसके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे।

Published: undefined

बता दें कि, सुनील पाल 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद मशहूर  हुए थे। अपने कॉमेडी अभिनय के अलावा वे 'अपना सपना मनी मनी', 'हम तुम', 'फिर हेराफेरी', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'किक' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में दिखाई दिए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined