
बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने दुबई में हिरासत में रखे गए अपने भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली, के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पिछले कई महीनों से सेलिना अपने भाई से संपर्क नहीं कर पा रही थीं। उन्हें चिंता थी कि विक्रांत को उचित कानूनी और चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है।
मंगलवार को अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को अहम निर्देश जारी किए हैं।
कोर्ट ने निर्देश दिया कि दुबई स्थित भारतीय दूतावास हिरासत में लिए गए विक्रांत जेटली के लिए स्थानीय रूप से मान्यता प्राप्त वकीलों और लॉ फर्मों की एक सूची तैयार करेगा और उसे अदालत में पेश करेगा। इस सूची में शामिल वकील या फर्म विक्रांत को कानूनी सहायता प्रदान कर सकेंगे। हालांकि, कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इन वकीलों या लॉ फर्म के खर्च का भार सेलिना जेटली के परिवार को वहन करना होगा।
अदालत ने अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की है।
यह मामला सेलिना जेटली और उनके परिवार के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। सेलिना के भाई, मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली 2016 से दुबई में रह रहे हैं और सितंबर 2024 से वह एक राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में हिरासत में हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में नजर आई थी। अभिनेत्री ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अभिनेता अक्षय खन्ना के अभिनय की तारीफ की।
अभिनेत्री ने बताया, "अक्षय खन्ना के साथ डेब्यू फिल्म हिमालय पुत्र के लिए पहले मेरे लिए माता-पिता से कहा गया था, लेकिन उस दौरान मैं अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी और मैं बहुत युवा थी। ज्यादा फिल्मों में दिलचस्पी भी नहीं थी। इसलिए मैंने वह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। हालांकि, किस्मत ने मुझे बाद में अक्षय के साथ दो फिल्में करने का मौका दिया था। मैंने उनके भाई राहुल और पिता विनोद खन्ना के साथ भी काम किया है।
उन्होंने आगे कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि अक्षय रातों रात स्टार बन गए, ऐसा नहीं है। यह कई रातों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जो अब जाकर सभी को दिखाई दिया है। मैं उनकी सफलता पर बहुत खुश हूं।"
इसी के साथ फिल्म 'बॉर्डर-2' को लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित है। इस फिल्म में उनके 'गदर' को-स्टार सनी देओल भी हैं, जिसे लेकर अभिनेत्री ने कहा, "जहां पर सकीना के तारा सिंह हो, वहां पर 1000 करोड़ की कमाई तो पक्की है। मैं फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और पूरी टीम को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।"
Published: undefined
पॉपुलर वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे और अंतिम सीजन में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने अपने पति प्रतीक बब्बर के साथ स्पेशल कैमियो किया है। यह शादी के बाद कपल का पहला ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है।
प्रिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस अनुभव को मजेदार बताया। प्रिया ने कहा," प्रतीक के साथ जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के बाद स्क्रीन शेयर करना काफी खास लगा। शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद मेकर्स ने इस छोटे कैमियो के लिए उनसे संपर्क किया था।"
प्रिया ने बताया, "प्रतीक चाहता था कि मैं यह प्रोजेक्ट करूं, क्योंकि यह उनके सबसे पसंदीदा शो में से एक है। यह फैसला भी मैंने अचानक से लिया। मैंने सच में यह सिर्फ मजे और उनके साथ उस पल को स्क्रीन पर शेयर करने की खुशी के लिए किया।"
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का चौथा सीजन हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है, जो सीरीज का फाइनल सीजन है। इसमें मुख्य किरदारों के साथ प्रतीक अहम भूमिका में हैं, जबकि प्रिया का कैमियो दर्शकों के लिए सरप्राइज है।
Published: undefined
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल की पुण्यतिथि मंगलवार को है। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर निर्देशक की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "श्याम बेनेगल की पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते हैं।"
जैकी श्रॉफ अक्सर पुरानी हस्तियों को याद करते रहते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे संबंधित पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
निर्देशक श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारतीय सिनेमा को कई शानदार कलाकार दिए, जिनमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, और स्मिता पाटिल जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।
Published: undefined
बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि भले अब मनोरंजन जगत से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपडेट करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को वीडियो शेयर किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए फिल्म 'लवर बॉय' को याद किया।
वीडियो में अभिनेत्री सॉन्ग 'बांहों में लेकर मुझे' में क्लासिकल डांस कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस गाने को अभिनेत्री ने अपनी आवाज में रिमिक्स करके नए अंदाज में गाया है। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मेरी फिल्म 'लवर बॉय', जिसमें राजीव कपूर और अनीता राज ने साथ काम किया था, 40 साल पहले दिसंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बहुत ही रोमांटिक और खूबसूरत था, जो मुझे आज भी प्रेरणा देता है। इसलिए मैंने सोचा कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर अपने फैंस और दोस्तों को खास तोहफे के रूप में इस गाने को अपनी आवाज में रीमिक्स करके शेयर करूं।"
फैंस को यह रीमिक्स टाइटल ट्रैक काफी पसंद आ रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined