बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के प्रीमियर पर बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी बातों से मजाकिया माहौल बना दिया।
मजेदार बातचीत के दौरान, होस्ट और कमीडियन कपिल शर्मा के साथ, सलमान ने हंसते-हंसते बताया कि आमिर की नई रिलेशनशिप का असली कारण क्या है। इस बात से न सिर्फ दर्शक बल्कि कपिल भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। इस एपिसोड ने नए सीजन की शुरुआत हंसी-मजाक, दोस्ती और खुलकर बात करने के साथ की, जिससे यह शो फिर से मजेदार होने वाला है।
आमिर खान के बारे में बात करते हुए कपिल, सलमान से कहते हैं, ''आमिर भाई ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया। वह रुकने वाले नहीं हैं, लेकिन आप तो अभी शुरू भी नहीं हुए!''
इस पर हंसते हुए सलमान जवाब देते हैं, ''आमिर तो कुछ अलग ही हैं। वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को भी परफेक्ट नहीं बना लेते...'' इतना कहने पर ही सभी हंसने लगते हैं।
Published: undefined
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस बीच उन्होंने ‘कुबेर’ के म्यूजिक डायरेक्टर रॉकस्टार डीएसपी के नाम से मशहूर देवी श्री प्रसाद के काम की जमकर तारीफ की।
अभिनेता ने कहा कि उनके म्यूजिक में जादू है, जो सुनने वालों को ट्रांस की अवस्था में ले जाता है। फिल्म के दमदार साउंडट्रैक और डीएसपी के संगीत को नागार्जुन ने शानदार और सम्मोहित कर देने वाला बताया। उन्होंने कहा, “जब मैंने यह गाना सुना, तो मुझे लगा कि यह शानदार है। यह आपको एक तरह के ध्यान में ले जाता है।”
नागार्जुन ने बताया कि डीएसपी का संगीत साधारण सुनने के अनुभव से कहीं ऊपर है।
नागार्जुन ने डीएसपी की खास शैली की तारीफ करते हुए इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, "तेलुगू में हम इसे 'पोनाकालू' कहते हैं, जिसे सुनने के बाद आप एक अलग तरह की अवस्था में चले जाते हैं।"
‘कुबेर’ में रॉकस्टार डीएसपी के कंपोज किए कुल 4 गाने हैं। चारों गाने रिलीज हो चुके हैं और प्रत्येक गाने को अलग-अलग उम्र और वर्ग के संगीत प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया और सराहना मिल रही है।
Published: undefined
टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ एक खुशनुमा पल साझा करके निजी जिंदगी की एक दिल को छू लेने वाली झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति रॉकी प्यार से हिना के पैरों में तेल लगाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने क्लिप के बैकग्राउंड में जैन जोहैब का गाना ‘रांझेया वे’ को जोड़ा है। वीडियो के साथ, हिना ने कैप्शन में लिखा, "शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुख भी दिया।"
वहीं, वीडियो के क्लिप पर लिखा था, "फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो।"
हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। 4 जून को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की।
Published: undefined
प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी हाल ही में रिलीज हुए नए गाने 'बेपरवाई' की सफलता का आनंद ले रही हैं। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने के अनुभव के बारे में बात की है।
जोनिता गांधी ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि लाइव परफॉर्मेंस करते समय उन्हें हमेशा सतर्क रहना पड़ता है, क्योंकि स्टेज पर गाते वक्त एक साथ बहुत सी चीजें होती हैं, जिन पर ध्यान देना पड़ता है।
जोनिता गांधी ने कहा, ''लाइव गाना गाते वक्त बहुत ध्यान और तैयारी की जरूरत होती है, क्योंकि आपको सिर्फ एक ही मौका मिलता है। स्टेज पर जब आप गाना गाते हैं, तो उसी समय सबकुछ सही करना होता है, इसके लिए कोई दूसरा मौका नहीं मिलता। वहीं, स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते वक्त आप बार-बार रीटेक ले सकते हैं। अगर कुछ गलती हो जाए या कुछ अच्छा न लगे, तो उसमें सुधार सकते हैं और दोबारा गा सकते हैं। लेकिन, लाइव परफॉर्मेंस में ऐसा नहीं होता, आपको एक ही बार में सबकुछ सही करना होता है और यही बात इस काम को मजेदार और चुनौतीपूर्ण बनाती है।''
Published: undefined
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर ब्लैक ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद को मधुमक्खी की सौतेली बहन बताया।
दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में फातिमा ने लिखा, ''मधुमक्खी की सौतेली बहन हूं मैं।''
तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है, वहीं वह ट्रेंडी इयररिंग्स के साथ मिनिमल मेकअप किए और हाथों में चश्मा लिए खास अंदाज में पोज देती नजर आईं। उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ कई पोज दिए।
फैंस को अभिनेत्री का खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसमें वह कमेंट सेक्शन पर हार्ट, फायर जैसे इमोजी शेयर कर रहे हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined