फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'स्पिरिट' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने कहा कि जब भी वह किसी मुश्किल या उलझन भरी स्थिति में होती हैं, तो वह अपने अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं और उसी के अनुसार फैसला करती हैं।
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित एक इवेंट से दीपिका ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह रेड कलर के फ्लोर स्वीपिंग गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद शानदार लग रही थीं। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेज फ्रॉम स्टॉकहोम!' यानी 'स्टॉकहोम से हेलो!'
हाल ही में दीपिका ने अमेरिकी फैशन पत्रिका वोग अरबिया से खास बातचीत की, जिसका वीडियो वोग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में दीपिका ने इवेंट के बारे में बात की और यह भी बताया कि वह अपनी जिंदगी में खुद को कैसे संतुलित रखती हैं।
Published: undefined
अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने अपने ‘ठग लाइफ’ के सह-कलाकार अली फजल की प्रशंसा की और उन्हें ‘महत्वपूर्ण अभिनेता’ बताया। हासन ने बताया कि वह साल 2023 में आई सीरीज 'खुफिया' में फजल की एक्टिंग को देखकर प्रभावित हो गए थे।
हासन ने बताया, “मैंने अली फजल को विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में देखा और उनसे प्रभावित था। मैं तभी से आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता था और इसे मणिरत्नम ने संभव बनाया। अली भारत के एक महत्वपूर्ण और शानदार अभिनेता हैं।”
कमल हासन से प्रशंसा पाने के बाद अली फजल गदगद नजर आए और उन्होंने इसे ‘सपना सच होने’ जैसा बताया।
अली ने कहा, “कमल सर से ऐसी तारीफ मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसे मैं हमेशा याद रखूंगा। वह सिर्फ भारतीय सिनेमा के ही नहीं बल्कि कहानी कहने, कला के भी वैश्विक प्रतीक हैं। ‘ठग लाइफ’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर करना सम्मान की बात है और उनका इतने गर्मजोशी से स्वागत किया जाना एक सपने के सच होने जैसा है।”
Published: undefined
करण जौहर ने बचपन की खास यादों को ताजा किया। उन्होंने बताया कि साल 1981 में उनकी मां हीरू जौहर और उनकी मौसियों ने मिलकर मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी के साथ एक फैशन एग्जिबिशन आयोजित की थी। इस इवेंट में मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान भी आई थीं।
करण ने बताया कि वे उस समय जीनत अमान को देखकर हैरान और खुश दोनों थे।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। इस फोटो में उनकी मां हीरू जौहर और मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान नजर आ रही हैं। इनके बीच में पीछे की तरफ एक छोटा सा बच्चा झांकते हुए दिख रहा है। वह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि करण है। यह फोटो उनके बचपन की खास यादों से जुड़ी हुई है।
इस फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, "यादें कभी-कभी दिल को सुकून देती हैं... मैं अपनी एक ऐसी याद आपसे शेयर करना चाहता हूं जो मेरे दिल में हमेशा रही है। मेरी मां और मौसियां कपड़ों की एक एग्जीबिशन लगाना चाहती थीं, जबकि उन्हें न तो फैशन का कोई अनुभव था, और न ही बिजनेस चलाना आता था। लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश की, और इसके लिए उन्हें सलाम है। उन्होंने एक युवा डिजाइनर को बुलाया, जिसने इस एग्जीबिशन के कपड़े डिजाइन करने में मदद की।"
Published: undefined
लोकप्रिय टेलीविजन एक्टर शब्बीर आहलूवालिया ने टीवी सीरियल्स में आए बदलाव को लेकर आईएएनएस से खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि टीवी पर कहानियां सुनाने का तरीका अब पहले जैसा नहीं रहा। पहले टीवी शोज लंबे चलते थे और कहानियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती थीं। लेकिन अब दर्शकों की पसंद बदल गई है, लोग तेज और दमदार कहानियां देखना पसंद करते हैं।
शब्बीर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि अब टीवी शोज में वही पुरानी, एक जैसी और आसान कहानियों का दौर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। पहले अक्सर एक जैसा ही प्लॉट होता था, जिसे दर्शक पहले से समझ जाते थे कि आगे क्या होगा। लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। दर्शकों की पसंद बदल रही है, वे कुछ नया, अलग और हटकर देखना चाहते हैं। यह बदलाव एक्टर्स, राइटर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए बहुत अच्छा मौका है। अब उन्हें भी नई और अलग सोच वाली कहानियां दिखाने का मौका मिल रहा है, जो पहले शायद मुमकिन नहीं था। अब वे पुराने नियमों से बाहर आकर कुछ नया करने की आजादी पा रहे हैं।
जब एक्टर से पूछा गया कि उनके पुराने प्रोजेक्ट्स और आज के टीवी शोज में सबसे बड़ा फर्क क्या है? तो उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी वजह दर्शकों की पसंद में बड़ा बदलाव है। शब्बीर ने बताया कि पहले टीवी शोज में हमेशा वही पुरानी और भरोसेमंद कहानियां दिखाई जाती थीं, जो दर्शकों को पसंद आती थीं और उन्हें चैनल से जोड़े रखती थीं। लेकिन अब समय बदल गया है। आज के दर्शक अलग कहानियां चाहते हैं, इसलिए आज के शोज में पुराने फॉर्मूले कम दिखते हैं और नई सोच ज्यादा देखने को मिलती है।
Published: undefined
मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया एक बार फिर जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए हैं। इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बुधवार को डिनो मोरिया से फिर से पूछताछ करेगी। इससे पहले अधिकारियों ने अभिनेता से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए। जांच अधिकारियों ने उन्हें फिर से तलब किया है।
26 मई को भी डिनो मोरिया से पूछताछ की गई थी। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक, डिनो मोरिया को इसलिए बुलाया गया क्योंकि जांच में उनकी और उनके भाई सैंटिनो मोरिया की और इस मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम के फोन पर कई बार बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं। अब पुलिस ये समझना चाहती है कि इनके बीच क्या चर्चा हुई थी।
आरोप है कि मीठी नदी की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनें, जैसे कि कीचड़ हटाने वाली और गहरी खुदाई करने वाली मशीनें आदि को किराए पर लेने वाले पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined