बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी को हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था। इस सीरीज को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है।
रजत बेदी ने सीरीज में खुद को कास्ट करने और उनका ख्याल रखने के लिए शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक पोस्ट में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख, आर्यन और विवान बेदी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
इस पोस्ट के कैप्शन में रजत बेदी ने लिखा, "एक फ्रेम में दो पीढ़ियां। आर्यन खान, इस सीरीज में मुझे लेने के लिए धन्यवाद। शाहरुख सर, आपका भी आभार, एक कहानीकार जो सबका ख्याल रखता है, जिसने हम सबको पाला है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, आपका बहुत आभार।"
रजत ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह काले सूट में पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
रजत बेदी ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। उनकी एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस सीरीज में वह जरज सक्सेना की भूमिका निभा रहे हैं।
Published: undefined
'बिग बॉस 19' के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच फरहाना भट्ट को घर का नया कप्तान बनाया गया है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में 'बिग बॉस 7' की पूर्व विजेता और अभिनेत्री गौहर खान दिखाई देंगी।
इसका एक प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें वे सलमान खान के साथ अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए उन्हें दोगला कहती दिखी दीं। उन्होंने आवेज दरबार को भी फटकार लगाई है।
चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें होस्ट सलमान खान आवेज से कहते हैं, "मैं आपकी मदद तभी कर सकता हूं, जब आप खुद की मदद करेंगे। जैसा आप पूरे सप्ताह अपने मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं, मैं भी उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा।"
इसके बाद पूर्व 'बिग बॉस' विनर गौहर खान स्टेज पर आती हैं और कहती हैं कि अगर आवेज अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।
Published: undefined
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने अनूठे अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं। नवरात्रि के पहले दिन से ही विद्या अपने खूबसूरत और पारंपरिक लुक को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। शनिवार को भी उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की।
विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद आकर्षक और सौम्य अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने एश ग्रे रंग की चंदेरी साड़ी पहनी। इस साड़ी पर सुनहरे रंग की बारीक डिजाइन और मैचिंग बॉर्डर इसे और भी खास बनाते हैं। विद्या ने इस साड़ी के साथ गहरे हरे रंग का ब्लाउज पेयर किया, जो उनके लुक को और निखार रहा है।
मिनिमल मेकअप के साथ विद्या ने माथे पर छोटी-सी हरी बिंदी, कानों में बड़े-बड़े झुमके और पोनी स्टाइल में चोटी बांधी है, जिसने उनके लुक को ट्रेडिशनल टच दिया। उनकी तस्वीरें देखकर प्रशंसक उनकी सादगी और शालीनता की तारीफ कर रहे हैं।
Published: undefined
अभिनेता भुवन अरोड़ा की नई वेब सीरीज 'जनावर - द बीस्ट विदिन' रिलीज हो चुकी है। ज़ी5 पर रिलीज हुई इस सीरीज में भुवन अरोड़ा सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज को शचिंद्र वत्स ने डायरेक्ट किया है।
भुवन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग बस 15 दिनों में पूरी की।
'जनावर - द बीस्ट विदिन' की शूटिंग के अनोखे अनुभव को याद करते हुए भुवन अरोड़ा ने कहा: "शचिंद्र वत्स सर की सबसे अच्छी बात थी कि उनको अपना एडिट पता था। मुझे लगता है कि एक निर्देशक और अभिनेता का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है और मैंने उनके साथ ऐसा किया। हमने इसे बहुत कम समय में शूट किया। मुझे लगता है कि हमने पूरे 15 दिनों तक शूटिंग की, इतने दिनों में हमने इसे पूरा शूट कर लिया। अब मुझे नहीं पता कि हमने यह कैसे किया।"
इस सीरीज में सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की कहानी है, जो एक सिर कटी लाश, गायब सोना और एक लापता आदमी की वजह से अपराध के क्रूर जाल में फंस जाता है। इससे उसका छोटा सा संसार अंदर तक हिल जाता है। जैसे-जैसे हेमंत गहराई में उतरता है, उसका सामना न केवल खतरनाक अपराधियों से होता है, बल्कि पूर्वाग्रह, राजनीतिक दबाव और हर इंसान के अंदर छिपे शैतानों से भी होता है।
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार पहली बार एक फिल्म में साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का नाम है 'भागवत'। यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी होगी जिसमें वह एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे।
फिल्म 'भागवत' का पहला पोस्टर शनिवार को जारी किया गया। इसे शेयर करते हुए ज़ी5 ने सोशल मीडिया पर लिखा, "और हमें लगा था कि 2025 के सारे ट्विस्ट खत्म हो गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है, भागवत आपके होश उड़ा देने आ रही है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित। जल्द होगी रिलीज।”
यह फिल्म सस्पेंस और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर होगी। इसमें इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद वारसी) की कहानी है, जो एक गुमशुदा महिला की तलाश के केस की जांच करता है। लेकिन यह जांच जल्द ही धोखे, रहस्यों और संभावित तस्करी के एक अंधेरे और पेचीदा जाल में उलझ जाती है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार एक प्रोफेसर के रोल में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined