मनोरंजन

59 साल के हुए ‘संजू बाबा’, बॉलीवुड के सितारों ने कहा, ‘तुम जियो हजारों साल’

मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि एक प्यारे पति, एक सहज पिता और हमारी मुस्कान के पीछे की वजह हैं आप, हमारे लिए जो कुछ भी आप करते हैं, उसके लिए आपका शुक्रिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 59 साल के हुए संजय दत्त

बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' संजय दत्त रविवार को 59 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी मान्यता ने एक अच्छा पति और पिता साबित होने के लिए उनकी खूब तारीफ की। मान्यता ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह संजय और दोनों बच्चों, पुत्र शाहरान और पुत्री इक्रा के साथ दिख रहे हैं।

तस्वीर साझा करते हुए मान्यता ने लिखा, "एक प्यारे पति, एक सहज पिता और हमारी मुस्कान के पीछे की वजह। आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपका शुक्रिया। आपको पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं। आपको जन्मदिन मुबारक मेरे प्यार। मॉम और डैड आप पर हमेशा गर्व करेंगे।"

तस्वीरों की पृष्ठभूमि में दीवार पर संजय के दिवंगत माता-पिता नर्गिस और सुनील दत्त की तस्वीर लगी हुई है, जो मुश्किल घड़ी में संजय का बड़ा सहारा बने।

संजय ने मध्यरात्रि में यहां दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाया। इस जश्न में आर माधवन, अमृता अरोड़ा, तनिषा मुखर्जी, चंकी पांडे और अन्य बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। यहां तक कि संजय ने कुछ प्रशंसकों का अभिवादन भी किया।

संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी। उनके अलावा कई बॉलीवुड हस्तयों ने संजू बाबा को जन्मदिन की बधाई दी।

Published: undefined

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने ट्वीट कर कहा, “अब तक जिस सबसे अच्छे और गर्मजोशी से भरपूर शख्स से मिली हूं, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। संजय दत्त, ईश्वर आपको हमेशा खुश और स्वस्थ रखें और आपको सबका भरपूर प्यार मिले।”

Published: undefined

अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ट्वीट किया, “जन्मदिन की बधाई प्रिय संजू। आपके लिए आगामी वर्ष शानदार रहने की कामना करती हूं।”

अभिनेता आर माधवन ने ट्वीट कर कहा, “जन्मदिन की बधाई और भाई आपके लिए आने वाला साल असाधारण रहने की कामना। यह साल अबतक के सबसे शानदार वर्षो में से एक साबित हो।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined