
सिनेमा की दुनिया में रजनीकांत की लोकप्रियता दशकों से कम नहीं हुई है। उनके फैंस सिर्फ उनके अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के लिए भी उन्हें दिल से पसंद करते हैं। हर साल नववर्ष के मौके पर रजनीकांत अपने फैंस से मिलने की परंपरा निभाते हैं और इस दौरान वे अपने फैंस के साथ संवाद भी करते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं, और उन्हें नई उम्मीद और उत्साह देते हैं।
इस साल भी उन्होंने गुरुवार को अपने घर के बाहर जमा हुए फैंस को नए साल की बधाई दी और सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो साझा किया।
रजनीकांत ने घर के बाहर जमा हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सुपरहिट फिल्म 'मुथु' का एक वीडियो क्लिप साझा किया। इस क्लिप में रजनीकांत एक रथ में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके बगल में अभिनेत्री मीना भी हैं। यह वीडियो फैंस के लिए एक खास तोहफे जैसा है, जो पुराने समय की याद दिलाता है।
वीडियो में मीना, रजनीकांत से पूछती हैं कि 'हम जो रास्ता ले रहे हैं, क्या वह सही है?' इस पर रजनीकांत कहते हैं, 'कौन जाने? मैं कभी इस बात की परवाह नहीं करता कि मुझे कौन सा रास्ता लेना है। मैं सबकुछ भगवान पर छोड़ देता हूं। मेरी गाड़ी जो रास्ता चुनती है, मैं उस पर ही निकल जाता हूं और भगवान शिव का नाम जपता हूं।'
Published: undefined
नए साल के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे अपने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर कोई इस मौके पर अपनी पुरानी गलतियों से सीखने और खुद को बेहतर बनाने का संकल्प करता है। बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु फिल्मों के सितारे भी इस मौके को व्यक्तिगत और सकारात्मक संदेश देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस बार कई बड़े सितारों ने अपने शब्दों के जरिए न केवल शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपने फैंस के प्रति आभार और जिंदगी के अनुभवों को भी साझा किया।
अभिनेता, निर्माता और सांसद कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस को नए साल की बधाई देते हुए लिखा, ''नया साल हमें एक मौका देता है कि हम पिछले साल से बेहतर, दयालु और समझदार बनें। श्रेष्ठता लगातार मेहनत करने से आती है, इसलिए हर दिन का पूरा फायदा उठाएं। मेरी कामना है कि आप जो भी करें, वह आपको खुशियां दे और हर दिन का आनंद लें।''
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ''नए साल की बधाइयां। इस साल का स्वागत सकारात्मकता, आशा और एकता के साथ करें और मिलकर इसे सभी के लिए एक सुंदर साल बना दें।''
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ''मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने हर मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। आपका विश्वास मुझे हर दिन नई ताकत और नया मकसद देता है। आने वाला समय नई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा, इसके लिए तैयार रहें।''
Published: undefined
नए साल 2026 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए शानदार रही। आज ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साल 1971 की जंग में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बहादुरी की कहानी पर बनी यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है।
अगस्त्य नंदा के साथ ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी 'इक्कीस' में डेब्यू कर चुकी हैं। यह उनका बड़ा ब्रेक है। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
साल 2026 में कई नए चेहरे बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। स्टार किड्स से लेकर साउथ की मशहूर अभिनेत्रियां और फ्रेश टैलेंट तक, ये डेब्यूटेंट्स एक्शन, पौराणिक और रोमांस जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरेंगे। इस साल पर्दे पर डेब्यू करने वाले सितारों की लिस्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ ही और भी सितारे हैं।
सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान। ओटीटी पर 'द आर्चीज' से डेब्यू करने के बाद अब वह बड़े पर्दे पर पिता शाहरुख के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में सुहाना अहम किरदार में नजर आएंगी।
Published: undefined
मराठी सिनेमा में कई ऐसे किरदार हैं, जो पहली ही फिल्म से छा गए। मराठी सिनेमा ने हिंदी सिनेमा को भी कई ऐसे बड़े स्टार्स से नवाजा है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
हिंदी सिनेमा में मराठी फिल्मों से प्रेरित होकर कई फिल्में बनाई गई हैं, जिनमें से एक है 'सैराट'। फिल्म ने मराठी भाषा में रिलीज के साथ तो कमाल ही किया, लेकिन हिंदी भाषा में भी फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला। फिल्म के मुख्य किरदारों की भी बड़ी चर्चा और सराहना हुई। लेकिन फिल्म में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री रिंकू राजगुरु कहां है?
फिल्म 'सैराट' में रिंकू राजगुरु ने अर्चना पाटिल का रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये उनकी पहली फिल्म थी और उनकी उम्र महज 13 साल थी। जब पहली बार डायरेक्टर नागराज मंजुले ने रिंकू को साइन किया था, तब वे सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं। मुलाकात के एक साल बाद ही उन्हें नागराज मंजुले ने अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था। ये अनुभव रिंकू के लिए काफी नया था।
बता दें कि इसी साल सैराट को मार्च 2025 में री-रिलीज किया गया था। ये फैसला फिल्म के 9 साल पूरे होने के बाद लिया गया था।
Published: undefined
सिनेमा में जब कोई फिल्म परिवार, प्यार और एक्शन को साथ लेकर आती है, तो उसका इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं। इस कड़ी में अभिनेता और निर्देशक अर्जुन सरजा की नई फिल्म 'सीता पयनम' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। यह फिल्म रोमांचक कहानी से भरपूर है। दर्शक फिल्म से जुड़ी हर एक छोटी-छोटी अपडेट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। अब फिल्म निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ डेट से पर्दा उठा दिया है।
'सीता पयनम' का निर्माण श्रीराम फिल्म्स कर रही है, और यह अर्जुन सरजा का नया निर्देशन प्रोजेक्ट है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और पारिवारिक भावनाओं का मिश्रण है, यह सभी उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए श्रीराम फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, ''प्यार से, शुक्रगुजारी से, एक सफर शुरू होता है। 'सीता पायनम' यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी 2026 पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। यह दुनिया भर में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी।''
फिल्म में अर्जुन सरजा की बेटी, ऐश्वर्या अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा, फिल्म में निरंजन, सत्यराज, प्रकाश राज और कोवई सरला जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं।
फिल्म में अर्जुन सरजा खुद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं उनके भतीजे ध्रुवा सरजा ने भी फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined