देखिए

फूलों पर मंडराता मेंढक और हाथों में उड़ता जेट विमान

कहीं फूलों पर मंडराता मेंढक तो कहीं हाथों में उड़ता जेट विमान, कुछ ऐसी ही दिलचस्प तस्वीरें पेश हैं आपके लिए

Phot : IANS
Phot : IANS आपने फूलों पर भौंरे और मधुमक्खियों को तो मंडराते देखा होगा। लेकिन इस तस्वीर में एक ट्री फ्रॉग (ऐसा मेंढक जो पेड़ों पर रहता है) एक ऑर्किड पर मंडराते नजर आ रहा है। यह तस्वीर है दक्षिण कोरिया में सियोल के एग्रीकल्चरल रिसर्च सेंटर की और मौका था गियोंगचिप का। गियोंगचिप वह दिन होता है जब माना जाता है कि ल्यूनर कैलेंडर के हिसाब से मेंढक अपनी सुप्तावस्था (छिपे रहने की अवधि) से बाहर आते हैं और वसंत के आने की आहट देते हैं।
Photo: IANS
Photo: IANS
Photo: IANS
Photo: IANS
Photo : Vipin
NH photo
NH Photo

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined