क्रिकेट विश्व कप 2019

विश्व कप 2019: भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी  

भारत ने विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया को रन से हरा दिया है। भारत ने 352 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 318 रन बना सकी और उसकी पूरी टीम आउट हो गई  

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी। भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है।

Published: undefined

आस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए विश्व कप में रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ (69) ने बनाए। उनके अलावा, डेविड वार्नर ने 56 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।

Published: undefined

शिखर धवन को उनके शानदार 117 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Published: undefined

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined