वर्ल्ड कप के हर टूर्नामेंट में हजारों रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए कैद हो गए। भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आइये जानते हैं कि कौन से हैं क्रिकेट के बड़े कीर्तिमान।
Published: undefined
आईसीसी विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। साल 1987 के बाद 1999, 2003, 2007 में लगातार तीन बार और फिर 2015 में दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है।
Published: undefined
वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के किसी मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कनाडा के नाम है। 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने कनाडा को लीग मैच में 36 रन पर ढेर कर दिया था।
Published: undefined
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। इसके अलावा सचिन एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं। सचिन ने वर्ल्ड कप में खेले गए 45 मैचों में 6 शतकों की मदद से 2278 रन बनाए हैं, जबकि साल 2003 वर्ल्ड कप में उन्होंने 673 रन बनाए थे।
Published: undefined
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में 46 मैच खेले हैं, जिनमें 29 मैचों में पोंटिंग ने कप्तानी की है। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस मामले में सचिन 45 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Published: undefined
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है। साल 2015 के वर्ल्ड कप में संगाकारा ने 4 शतक बनाए थे। इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाकर संगाकारा ने नया कीर्तिमान बनाया था।
Published: undefined
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट के नुक्सान पर 417 का बड़ा स्कोर बनाया था। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर है।
Published: undefined
साल 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो कि इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च निजी स्कोर था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined