क्रिकेट विश्व कप 2019

चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हुए धवन के लिए आया पीएम मोदी का संदेश, जानिए क्या कहा

धवन अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पहले खबर थी कि उन्हें सिर्फ दो या तीन मैच में ही बाहर बैठना पड़ेगा, लेकिन चोट ज्यादा होने की वजह से उन्हें पूरे विश्व कप से ही बाहर होना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 से बाहर हुए क्रिकेटर शिखर धवन के जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौटने की कामना की है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि मैदान पर आपकी कमी खलेगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर लौटेंगे और देश की जीत में योगदान देंगे।’

Published: undefined

इससे पहले कल धवन ने विश्व कप से बाहर होने पर ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने फैंस से खास अपील की। धवन ने कहा, 'मैं देश के लिए विश्व कप खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर फिट हो जाऊं। एक बार फिर टीम में लौटूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया। उम्मीद है कि टीम अच्छा खेलेगी और विश्व कप जीतकर वापस आएगी। आप सबसे निवेदन है कि टीम के लिए दुआ करिए और जमकर समर्थन करिए।'

Published: undefined

धवन अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पहले खबर थी कि उन्हें सिर्फ दो या तीन मैच में ही बाहर बैठना पड़ेगा, लेकिन चोट ज्यादा होने की वजह से उन्हें पूरे विश्व कप से ही बाहर होना पड़ा। धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह दी गई है। बता दें कि धवन को नौ जून को लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इस मैच में धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच भी हुए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ