देश

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मामले, 37 मरीजों की मौत, 1,12,494 पहुंची संक्रमितों की संख्या

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में , 2,276 मरीज ठीक भी हो गए।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  

भारत में कोरोना के मामले हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश की राजधानी में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में , 2,276 मरीज ठीक भी हो गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 89,968 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में 24 घंटे में 28637 नए केस, 551 की मौत, कुल संक्रमित साढ़े आठ लाख के करीब, अब तक 22674 मौतें

Published: undefined

मरने वाले मरीजों की संख्या की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 37 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 3,371 हो गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज 9,443 RTPCR टेस्ट और 11,793 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। अब तक टेस्ट किए गए की कुल संख्या 789853 है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1781 नए मामले सामने आए थे, जबकि 34 मरीजों की मौत भी हुई थी।

Published: undefined

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नए केस सामने आए हैं और 551 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 हो गई है। इसमें 2,92,258 केस सक्रिय हैं। 5,34,621 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्यों की बात करें तो कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे पहले नंबर पर है। वहीं तमिलनाडु दूसरे तो दिल्ली तीसरे नंबर पर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined